Fri. Jul 26th, 2024

let’s talk about Sony A9 III camera, Finally Sony A9 III camera हमारे सामने आ चुका है। जो सबसे बड़ा Attraction है इस कैमरा के अंदर वह है Introduction Of Global Shutter Sensor, दुनिया का पहला ऐसा कैमरा है Sony का A9 III, जिसको सोनी ने अभी Introduce किया है। जिसके अंदर Global Shutter Sensor लगा है। बिल्कुल ये First Baby Step है Camera Industry में आने वाले फ्यूचर का, जिस तरफ Nikon ने D90 announced किया था। D90 First Dslr था जिसमे फुल HD video recording हो सकता था। अब देखा जा सकता है की हम जो कैमरे यूज कर रहे है उनके अंदर Video Feature कितना ज्यादा Improve हो चुका है।

Sony A9 III: Camera Specification

Sony A9 III ऐसा पहला Camera है जिसमें Sony ने Global Shutter Sensor को Introduce किया है। आने वाले सालों में Global Shutter Sensor हमारे कई सारे Camera Model में दिखेगा। हर एक पिक्सल Individual जब लाइट को Capture करता है तो यह पर कोई भी किसी भी तरह का Distortion नही दिखता है। जो की इसका सबसे बड़ा Advantage है।

Let’s talk about sony A9 III Specifications, इतनी अच्छी Announcement सोनी के तरफ से हुई है और इतनी ज्यादा Technological Development, सोनी ने Camera Industries में कर दी है ये अनाउंसमेंट की आने वाला फ्यूचर कैमरा एक एक बड़े rise की तरफ जाएगा।

Sony A9 III कैमरा में Full Frame Stacked 24.6 Megapixel का CMOS इमेज सेंसर मिल जाता है। इस सेंसर को बैक करता है सोनी का लेटेस्ट Dual Bionz X Image Processor, साथ में Sony ने अपने Latest Ai chip को अपने Latest Algorithm के साथ इस कैमरा में Combine किया है। इसके वजह से इस कैमरा का Autofocus बिल्कुल एक नए लेवल पर पहुंच जाता है। लगभग 9 Type के Different Subject को ये कैमरा बहुत अच्छे तरीके से Track कर सकता और साथ में उनके Motion को Predict भी कर सकता है। इसके अंदर Predicting Technology भी मिल जाती है।

Sony A9 III

Sony A9 III: Global Shutter Sensor

Global Shutter Sensor होने के कारण इस Camera में 120p वीडियो में Zero Distortion मिलेगा। जब आप 120p पर शूट कर रहे होगे तो साथ में 14 Bit की Raw File को कैमरे में Save कर सकते हो। जो किसी दूसरे कैमरे में पॉसिबल नही है। ये जितनी भी Shooting Experience होने वाली है सभी Blackout Free होने वाली है। साथ में कैमरे के आगे C5 Button मिल जाता है। जिसका यूज Brust Rate को Change करने में किया जाता है।

Pre-Capture को भी Sony A9 III के अंदर लाया गया है। Pre-Capture की टाइम को भी आप सेट कर सकते हो। कैमरे के Shutter की बात की जाय तो 1/80000sec Ultra Fast Shutter Speed मिल जाता है।

Sony A9 III में Flash Synchronization की कोई Problem नही है। आप किसी भी Shutter Speed पर अपने Camera को Use कर सकते हो। ये कैमरा आपके Flash के साथ Synchronized होके Perfect Output देगा क्योंकि हर एक Pixel, Individual काम कर रही है, कोई Rolling Shutter की झंझट नहीं है।

साथ में इस कैमरा में Anti-Flicker का Feature मिल जाता है क्युकी इस कैमरा में Global Shutter Sensor है, जिसके वजह से ये Feature काफी बढ़िया Perform करता है।

Sony A9 III: Videography Feature

वीडियोग्राफी फीचर की बात करें तो 6K की फाइल ओवरसेंपलिंग मिल जाती है। जिसका मतलब है की ये 24.6 Megapixel की Sensor को ये Read Out करेगा उससे ये 4k 60p वीडियो को जेनरेट करेगा। इसके अंदर डिटेल्स बहुत ज्यादा आपको मिलने वाली है। इसमें 4K 120p Without Cropping मिल जाती है।

Sony A9 III में सभी वीडियो को 10-bit 4:2:2 को इंटरनली रिकॉर्ड किया जा सकता है। साथ में 16 Bit की Raw Video का भी ऑप्शन इसमें मिल जाता है। साथ में अगर raw footage की बात की जाय तो उसमे S-Cinetone और S-log 3 मिल जाता है। इसके साथ Sony a9 III में Dynamic Active Mode Stablization का फीचर भी हमे मिलता है।

Sony A9 III: Price Feature

अगर बात करे इसकी प्राइस की वह बहुत ज्यादा है। इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है मगर ग्लोबल शटर होने के वजह से इसकी प्राइस भी काफी ज्यादा है। अगर हम बात करे इसकी प्राइस की तो वह इंडियन मार्केट में लगभग 5,60,000 रुपए है। इसकी लॉन्चिंग 7 नवंबर 2023 में हुई थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *