Fri. Dec 13th, 2024

Earn Money on Youtube: यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत तरीके है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप लाखो या करोड़ों रुपए की इनकम कमा सकते हो। यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 वॉच अवर और 1000 सब्सक्राइबर का माइलस्टोन कंप्लीट हो चुका है तो आप यूट्यूब पर कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो। आज हम उन्हीं तरीको के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे की आप यूट्यूब पर पैसे कैसे कमा सकते हो।

make money on youtube

Watch Page Ads:

आपकी वीडियो पर यूट्यूब ads दिखा कर आपको पैसे कमाने का मौका देता है। यूट्यूब शुरू होने से पहले जो 5 सेकंड या 30 सेकंड की ads देखने को मिलती है उसे वॉच पेज ऐड्स कहते है। इसमें यूट्यूब अर्निंग का 45% खुद रखता है और बाकी 55% यूट्यूब चैनल के ओनर को मिलता है।

Short Feed Ads:

अगर इसकी बात की जाय तो ये वॉच पेज ऐड्स की तुलना में कम मिलता है लेकिन शॉर्ट फीड ऐड्स की मदद से भी अर्निंग की जा सकती है। यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो आते है जिसपे ads दिखा कर यूट्यूब पैसे कमाता है और कुछ हिस्सा खुद रखता है और कुछ हिस्सा यूट्यूब चैनल के ओनर को देता है। हालाकि इसमें काफी कम रकम यूट्यूब चैनल के ओनर को मिलता है।

Membership:

यदि आपका चैनल मोनेटाइज है और आप उसमे मेंबरशिप का फीचर ऑन कर देते हो तो आपकी इनकम डबल हो सकती है। इसमें जो व्यूअर आपके यूट्यूब चैनल की मेंबरशिप लेगा उसे कुछ एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ेगा। जिसके बाद वह आपके प्रीमियम कंटेंट को देख सकता है। इस को यूज करके आप यूट्यूब मेंबरशिप से भी पैसा कमा सकते हो।

Super Chat:

Super chat एक ऐसा फीचर है जिसमे जब कोई यूट्यूब लाइव आता है तो व्यूअर अपने किसी मैसेज को हाईलाइट करने के लिए कुछ रुपए भेज यूट्यूब को भेजते है। जिससे की फिर व्यूअर का कॉमेंट किसी रंग से हाईलाइट हो जाता है और सभी कमेंट में सबसे अलग दिखता है। प्राप्त रकम का यूट्यूब कुछ हिस्सा खुद रख लेता है और कुछ हिस्सा यूटुबर को दे देता है। ये फीचर लाइव स्ट्रीमिंग के समय के यूज किया जा सकता है।

Super Thanks:

Super thanks एक ऐसी सुविधा है जिसमे व्यूअर किसी वीडियो पर एक निश्चित धनराशि भेज सकता है। यूट्यूब वीडियो को प्ले करने के बाद उसके नीचे सुपर थैंक्स का बटन होता है जिससे क्लिक करके व्यूअर अपने पसंदीदा यूट्यूबर को एक निर्धारित रकम भेज सकता है। अगर कोई व्यूअर किसी वीडियो पर सुपर थैंक्स देता है तो उसका कॉमेंट उसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में हाईलाइट हो जाता है। Super thanks में दिए हुए रकम का कुछ हिस्सा यूट्यूब रख लेती है और कुछ हिस्सा उस यूट्यूबर को दे देती है।

Shopping & Affiliate:

यूट्यूब पर शॉपिंग का मतलब है कि अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो में किसी प्रोडक्ट की जानकारी आयुर्वेदिक देते हैं तो आप अपने वीडियो को डिस्क्रिप्शन में फूल प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को डाल सकते हैं यदि दर्शन आपके एफिलिएट लिंक से वह प्रॉडक्ट खरीदना है तो आपको उस कंपनी के द्वारा निर्धारित कमीशन मिलेगा। कुछ लोग यूट्यूब पर शॉपिंग एफिलिएट के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं उनकी कंटेंट क्वालिटी और ऑडियंस काफी अच्छी है।

यूट्यूब पर पैसा कमाने के तो बहुत से तरीके है लेकिन सभी एक दूसरे से कनेक्ट है। यदि आप अपने चैनल पर अच्छे खासे व्यूअर और सब्सक्राइबर कर लेते हो तो उसके बाद आपको यूट्यूब से अच्छी इनकम होने लगेगी आप स्पॉन्शरशिप करके भी पैसा कमा सकते हो साथ में आप किसी का paid प्रमोशन करके भी एक अच्छा खासा रुपए कमा सकते हो। हालांकि यूट्यूब वीडियो को देखकर पैसा कमाया जा सकता है लेकिन उसमे इतना ज्यादा इनकम नही होता जितना यूट्यूब पर खुद के चैनल से होता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *