आज हम बात कर रहे हैं सोनी के Sony A7S III कैमरे के बारे में Sony ने Sony A7SIII को 2021 में रिलीज कर दिया था तो आज हम यह जाने कोशिश करेंगे कि Sony A7SIII का काम है कैसा रहा। साथ में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की इंडिया में इसकी प्राइस क्या रहेगी।
Sony A7S III: Camera Specification
Sony के सीरीज में यह Third Model है, Sony A7 S I, Sony A7S II, Sony A7S III तीनों मॉडल में यह सबसे टॉप मॉडल है अगर आपके पास यह कैमरा है और अगर आपके पास Tripod नहीं है Monopod नहीं या फिर Gimble नहीं है फिर भी आप इसे वीडियो ले सकते हो क्योंकि इसमें 5.5 Stop का Image Stabilization देखने को मिल जाता है। Sony A7S III में 759 Face Detect Auto Focus Point है इसमें बहुत सारे Focus के Mode है इसमें Eye Tracking, Face Tracking। इसमें अगर आप किसी Object को क्लिक करके Track कर रहे हो तो वह सिर्फ उसी को Track करेगा, चाहे आप Track-In कर रहे हो या Track-Out कर रहे हो।
ये कैमरा 4k में 100p में रिकॉर्ड कर सकता है, वह भी इंटरनली। HD में यह कैमरा 25p,50p,100p,120p तक रिकॉर्ड कर सकता तो है ही, साथ में यह 240p पर भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसका ISO Performance No Doubt Next लेवल पर है। इसमें ISO को 1,28,000 तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
इस कैमरा की डायनेमिक रेंज 15 स्टॉप है, जिसके वजह से पोस्ट प्रोडक्शन में अच्छी सी D.I. इस वीडियो में की जा सकती है। यह फुटेज कोई raw footage से कम नही होगी। इस कैमरे में इंटरनली 4k 100p पर शूट किया जा सकता है, वो भी 4:2:2 Bit पर।
Sony A7S III With Pro Movie/Still CAPABILITY, Sony A7 II भी जबरदस्त Camera था। 5 से 6 साल तक उस Camera ने राज किया और A7SIII का जबरदस्त डिमांड था। इस कैमरा को 23 अक्टूबर 2020 को लांच कर दिया गया था लेकिन मार्केट में यह 21, जून 2021 के बाद आना शुरू हुआ। अभी भी इस कैमरा का बहुत ज्यादा डिमांड है। Maximum लोगो के पास यह कैमरा जरूर रहता है। इस कैमरा का आज भी डिमांड है चाहे वह Event के लिए हो या फिर Wedding के लिए उसके अलावा Film Shoot करना हो, Ad Video Shoot करना हो तो भी यह कैमरा डिमांड में रहता हैं।
इसमें 12.1 Megapixel का Sensor मिलता है। Movie Making With 4K 120p, Hybrid Autofocus, इसका Megapixel कम है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की उसकी Quality खराब है। Still में आपको 12.1 का Megapixel मिलेगा, जो की बहुत ज्यादा होता है लेकिन अगर आप Video Shoot करते है तो इसमें जो 4K Quality मिलती है वह काफी जबरदस्त रहता है।
Sony A7S III: Price Factor
इस कैमरा का प्राइस 3,35,000 रुपए है। इस बजट में यह एक बढ़िया Camera है जिसको Wedding से लेकर Film Shoot तक यूज किया जा सकता है। आने वाले 3-4 साल तक इसका रिजल्ट जबरदस्त देखने को मिलता रहेगा और इसका Resale Value भी बढ़िया रहेगा।