Sun. Sep 15th, 2024

Get Sponsors Video: Sponsor विडियो किसी ब्रांड या कंपनी का प्रमोशन वीडियो होता है। स्पॉन्शरशीप में हमे किसी ब्रांड या कंपनी को प्रमोट करना होता है। आपने टीवी ऐड में कभी न कभी देखा होगा ऋतिक रोशन को माउंटेन डी का ऐड करते हुए, उसमे ऋतिक रोशन माउंटेन डी कम्पनी को प्रमोट करते है। तो यह एक प्रकार से स्पॉन्सरशिप हुआ जो रितिक रोशन को मिला हुआ है। साथ में आप यह भी जान सकते हो की यूट्यूब वीडियो देख के पैसा कैसे कमाया जा सकता है। हमने कुछ महत्वपूर्ण संसाधन भी जोड़े है जो आपको शुरुवात करने में मदद करेंगे।

How to Get Sponsor Video?

स्पॉन्सरशिप वीडियो करवाने के लिए 2 बातें है, जो कोई कंपनी या ब्रांड देखती है। पहली चीज होती है ऑडियंस और दूसरा है आपकी स्पीकिंग स्किल। अगर स्पॉन्सरशिप करवाने वाले को जिस तरह की ऑडियंस चाहिए और वैसी ही ऑडियंस आपकी है और साथ ही आपकी स्पीकिंग स्किल भी अच्छी हो तो आपको स्पॉन्शर्ड वीडियो मिल सकता है।

यदि किसी फूड कम्पनी को स्पॉन्शर वीडियो करना होगा तो वह ऐसे क्रिएटर को खोजेगी जिसकी ऑडियंस फूड में इंटरेस्टेड हो। ना की वो किसी ब्लॉग चैनल वाले को स्पॉन्सर वीडियो देगी। Vlog चैनल को वही लोग स्पॉन्सर करेंगे जिसका होटल हो या रिजॉर्ट हो क्योंकि उस ब्लॉग में उनके होटल का एक अच्छा रिव्यू वीडियो बनाया जा सकता है और उसे प्रमोट किया जा सकता है।

Benefits of Sponshership:

स्पॉन्सरशिप से बड़े क्रिएटर और छोटे क्रिएटर दोनो को फायदा होता है। बड़े क्रिएटर्स को ज्यादा फायदा होता है वही छोटे क्रिएटर को कम फायदा होता है क्योंकि बड़े क्रिएटर के पास बड़े ब्रांड और कंपनी जाती है जिनका बजट लाखो में होता है। वहीं छोटे क्रिएटर के पास छोटी कंपनी और छोटी ब्रांड जाती है जिसका बजट बड़े कंपनी की तुलना में काफी कम होता है।
साथ में ही बड़े क्रिएटर को ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिलते है और छोटे क्रिएटर को कम स्पॉन्सरशिप मिलते है। जिन छोटे क्रिएटर के चैनल पर अच्छे view आते है लेकिन उनका चैनल मोनेटाईज नही है वो स्पॉन्सर वीडियो के मदद से पैसा कमा सकते है। स्पॉन्सरशिप वीडियो के लिए चैनल मोनेटाइज होना कोई जरूरी बात नही है।

How to Get Sponsor Video

अगर आप यूट्यूब पर 6 महीने या 12 महीने तक यूट्यूब वीडियो बनाने की कोशिश की है तो आपकी स्पीकिंग स्किल काफी अच्छी हो गई होगी। भले ही इस पर व्यू काम हो लेकिन आप अपने स्पीकिंग स्किल की मदद से अच्छे खासे ब्रांड से स्पॉन्सर वीडियो ले सकते हो। साथ में ही आप अच्छा खासा रुपए ब्रांड से स्पॉन्सर वीडियो के लिए चार्ज कर सकते हो। वैसे तो Youtube Channel से लाखो कमा सकते है। लेकिन स्पॉन्सरशिप में कम टाइम में अधिक पैसा मिल जाता है।

अगर आप चाहते हो कि आपको ब्रांड कंपनी की तरफ से स्पॉन्सर वीडियो मिले तो आपको अपने चैनल के About Section या Description में टाइप कर देना है Paid Promotion & Sponshership + Business Email यह दोनो आपको अपने about सेक्शन में जरूर लिख देना है की जिससे यदि कोई ब्रांड आपसे कांटेक्ट करना चाहे तो वह अबाउट सेक्शन को देखकर कर सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *