Thu. Nov 21st, 2024

सोनी ने अपना नया कैमरा Sony A7R V रिलीज कर दिया है। इसमें Sony A7IV का बॉडी और सेंसर सेम यूज किया गया है। अगर आप एक हाइब्रिड कैमरा ढूंढ रहे हो जो फोटो और वीडियो दोनों बहुत अच्छे से कर सके यह कैमरा आपके लिए काफी बढ़िया होने वाला है। साथ में इस कमरे का ऑटो फोकस भी काफी ज्यादा बढ़िया है।

इस कैमरे में नया ऑटो फोकस जेनरेशन यूज किया गया है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऑटो फोकस सिस्टम है और साथ में इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए आर्टिफिशियल चिप डाली गई है। ये कैमरा सब्जेक्ट को बहुत ही अच्छे से रिकॉग्नाइज करता है। इसमें न्यू जनरेशन आर्टिफिकल इंटेलिजेंस देखने को मिल रही है।

Sony A7R V

Sony A7R V: Camera Specification

यह कैमरा एक बहुत ही पावरफुल कैमरा है फॉर हायर रेजोल्यूशन फोटोग्राफी। इस कमरे में 61 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल जाता है। जो की एक फुल फ्रेम सेंसर है। अगर आप कमर्शियल फोटोग्राफी करते हो या फिर वेडिंग फोटोग्राफी करते हो तो इसकी जो फोटो का ओवरऑल रेजोल्यूशन एंड जो क्वालिटी है वह बहुत ही ज्यादा आउटस्टैंडिंग है। जब आप इसे रॉ फोटो सूट करोगे या फिर के Jpeg शूट करोगे तो इसमें आपको बहुत ही ज्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं।

इस कैमरा का लो लाइट परफॉर्मेंस बहुत ही ज्यादा अच्छा है। कमरे में ISO 50 से स्टार्ट होता है और यह 102400 तक बढ़ाया जा सकता है। इतने हाई रेजोल्यूशन कैमरा में इतना हाई ISO मिलना बहुत बड़ी बात है। इसमें फोटोग्राफी के रिजल्ट बहुत ही ज्यादा आउटस्टैंडिंग है।

इस कैमरा में एक और चीज अच्छी है जो कंपनी ने एड की है वो है इस कैमरा का स्विंग डिस्प्ले। इस कैमरा में एडवांस टिल्ट 360 डिग्री डिस्प्ले मिल जाता है। इस कैमरे में डिस्प्ले भी हाई क्वालिटी का देखने को मिल जाता है। साथ में कैमरा में डीप ग्रिप मिल जाती है।

Sony A7R V: Videography Feature

फोटो में ये कैमरा तो आउटस्टैंड है लेकिन बात करे हम विडियोज की तो हमे विडियोज में भी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है। S-log में डायनेमिक रेंज 15 स्टॉप का मिल जाता है। अगर आप 4k रिकॉर्ड कर रहे हो तो वो सभी फीचर आपको मिलेंगे जो आपको Sony A7S III या फिर Sony A7 IV में मिलती है।

ये कैमरा 8K तक शूट कर सकता है। इसमें आप 8k वीडियो 25p और 24p पर रिकॉर्ड कर सकते हो। इस कैमरा में 4k वीडियो 60p तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। अगर बात करे फुल एचडी की तो उसमे 100p और 120p तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। अगर आप S&Q मोड में शूट करते हो तो इसका ऑटोफोकस बहुत ही अच्छे से काम करता है। साथ में आई ऑटोफोकस भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है।

Sony A7R V: Price Factor

इसमें कैमरा में एकदम नई तकनीक का यूज किया गया है। अगर हम इसके मार्केट प्राइस की बात करे तो यह हमे। 3,54,000 रुपए में मार्केट में मिल जाता है। और इस रेंज में 8K Resolution का Camera बेहतर माना जाता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *