Sat. Jul 27th, 2024

Sony A7 IV कैमरा के बारे में Complete Review आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा। Sony A7 IVअंदर क्या खासियत है और क्या कमियां है सब आपको देखने को मिलेंगी। हमलोग चाहते है एक बजट कैमरा हमारे पास हो जो 4K की वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सके तो उसका सोल्यूशन है Sony A7 IV कैमरा।

जैसा कि आपको पता होगा 2018 में जब Sony A7M3 आया था, उस समय वो मार्केट का आया कैमरा था जो कम बजट में जो फोटो और वीडियो के अच्छे ऑप्शन प्रोवाइड करता था। अगर अभी भी उस कैमरा की बात की जाय तो वो अभी भी बहुत बढ़िया camera है under budget में अगर आप Photo And Video Shoot करना चाहते है। लेकिन सेम लेगेसी को फॉलो करते हुए Sony ने Sony A7 IV Announce किया था। जो Ground Breaking Feature के साथ आता है। ऐसे फीचर जो एक Photographer and Videographer की Overall जरूरत को कंपलीट करता है।

Sony A7 IV

Sony A7 IV: Photography Features

Sony A7 IV की सबसे important चीज है इस कैमरा का सेंसर, जो की Totally New designed Sensor है। जो की 33.0 Megapixel पर आता है। जो की फोटोग्राफर के लिए वन ऑफ़ द बेस्ट है क्योंकि Under The Budget Price 33.0 Megapixel मिल जाना, Like सोने पे सुहागा। एक High Resolution का कैमरा, आपके बजट में मिलेगा एक नए सेंसर के साथ। इसके साथ साथ अगर हम Continuous Frame Rate की बात करें तो 10Fps तक Continue Photo Shoot कर सकता है ये कैमरा। जो की काफी ज्यादा बढ़िया फीचर है इस कैमरा का के लिए। अगर कोई Wild Life Photography करता है या Sports Photography करता हो तो 33 Megapixel on 10Fps इतना बहुत बढ़िया कॉम्बिनेशन मिल जाता है।

Autofocus को लेके इसमें काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट हो गया है। जो Sony A7S3 में और FX3 में जितने भी नए जेनरेशन कैमरे में हम Autofocus Technology देख रहे थे वही सेम Technology इसमें Introduce की गई है। इस कैमरे में 759 AF point कंपनी ने दिया है। जो की 94% एरिया को कवर करता है। इसके साथ में Real Time Eye Autofocus भी इस कैमरे में मिलता है। Real Time Touch Tracking भी इस कैमरा में आपको मिल जाता है। साथ में इस कैमरा में Animal Eye Focus और Bird Eye Focus भी मिल जाता है। जो की Wild Life Photographer के लिए एक Best Feature है। क्योंकि Bird Eye Autofocus और Animal Eye Autofocus एक बहुत ही Useful Feature है Wild Life Photographer और Pet Photographer के लिए। साथ में इस कैमरा में Real Time Tracking का फीचर भी मिल जाता है।

अगर ISO की बात करें तो इस कैमरे में ISO में भी काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट किया गया है। इसमें ISO 50 से स्टार्ट है और 204800 तक जाता है। इतने High Resolution कैमरा में इतना अच्छा High ISO मिल जाना वो भी बहुत अच्छी बात है। साथ में इस कैमरा में 15-Stop का डायनेमिक रेंज मिलता है अगर आप S-log शूट करना चाहते है।

साथ में इस कैमरे में Heif Format फोटोग्राफी के लिए मिल जाता है। अगर आप नए फॉर्मेट पर काम करना चाहते है तो ये फॉर्मेट भी इस कैमरा में आपको मिल जाता है। इसकी बफर रेट भी बढ़ के काफी अच्छी हो गई है।

Sony A7 IV: Videography Features

अगर हम वीडियो की बात करें तो वीडियो के लिए भी Sony Company ने काफी ज्यादा नए Feature add किए है। Autofocus के मामले में वीडियो के लिए Real Time Eye Autofocus, Real Time Autofocus, Real Time Touch Tracking सब कुछ मिल जाता है। इस कैमरा में स्क्रीन पर ही Touch Tracking का ऑप्शन मिल जाता है। वो भी काफी ज्यादा Fast और Accurate Tracking इस कैमरा में मिल जाता है। साथ में इसमें 4K recording भी है। इस कैमरा में 4K में 60 Frame 4:2:2 का codec इसमें डाल दिया गया है। तो यह जानकर आप बहुत खुश होंगे की 4K 60Frame एक बजट कैमरा में आपको मिलेगा।

वीडियो में वो सारे ऑप्शन मिल जाते है जैसे की इस कैमरा में Log Profile मिल जाते है Slog-2, Slog-3, इसके साथ इसमें Creative Look भी add कर दिए गए है जो की FX3 और Sony A7S3 में डाले गए थे। साथ में अगर आप Portrait Video रिकॉर्ड करते है तो इसमें Soft Skin का फीचर मिल जाता है। Soft Skin भी एक अच्छा ऑप्शन है। जो लोग ब्लॉगर है या फिर यूट्यूब के लिए कंटेंट बनाते है जो चाहते है उनकी Skin Tone बहुत सॉफ्ट नजर आए, उनके लिए यह फीचर बहुत ही काम की है।

साथ में 5 axis का स्टेबलाइजेशन भी मिल जाता है। जिसके यूज से hand held में भी अच्छी वीडियो बना पाएंगे। एक और एक्स्ट्रा एडिशनल फीचर इसमें add किया गया है वो है ब्रेथिंग कंपोजिशन। जैसे की कई बार कैमरा ऑटोफोकस ब्रेथ करता है तो वहा पे कंपोजिशन थोड़ा बहुत चेंज हो जाता है तो इस प्रोब्लम को अब रिमूव कर दिया गया है। अब जब भी आपका ऑटोफोकस ब्रेथ करेगा तो भी कैमरा कंपोजिशन वैसा ही रहेगा। फ्रेमिंग ऊपर नीचे नही होगी। ये भी एक एडिशनल फीचर वीडियो में मिल जाती है।

Sony A7 IV: Launch Date & Market Price

ये कैमरा 21 अक्टूबर 2021 में Launch कर दिया गया था मगर ये उसके Next Year 2022 में मार्केट में आया और अभी इस कैमरा का जबरदस्त डिमांड देखने को मिलता है और इसकी अच्छी रीसेल वैल्यू है। अगर बात करें Price की तो Market में इसका Price 2,48,000 रुपए में मिल जाता है। यह मूल्य Sony के वेबसाइट से लिया गया है जबकि आपको Local Market से सस्ते में मिल जाता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *