Thu. Sep 12th, 2024

Sony FX6 एक Cinema Grade वाला कैमरा है। तो चलिए जानते है की आखिर क्या है Special इस Camera में जो इसको एक Cinema Grade Camera बनाता है और infact इस camera से Movies को भी शूट किया जाता है।

Accessories inside the box of Sony FX6 Camera:

जब इस आप नया खरीदते है, तो उसके साथ आपको काफी सारी accessories मिल जाती है। सबसे पहले आपको मिल जाता है एक camera manual जिसकी मदद से आप Sony FX6 Camera को कंट्रोल कर सकते हैं। उसके साथ ही आपको मिल जाता है एक AC cable और एक adapter जिसके मदद से कैमरा को चार्ज कर सकते है। उसके साथ ही आपको USB A – C की एक अच्छी क्वालिटी की केबल मिल जाती है। साथ में एक एक बैटरी मिल जाती है जो की 2320mah की होती है। इसमें नई चीज यह की आप बैटरी पर दी हुई बटन को दबा के चेक कर सकते है की बैटरी कितना चार्ज है। साथ में एक कैमरा के लिए side grip भी मिल जाता है।

साथ में आपको Sony Fx6 Camera की एक बॉडी भी मिल जाती है। उसके अलावा आपको एक डिस्प्ले मिल जाता है जिसको हम अलग से अटैच करना पड़ता है। साथ में हमे इनपुट के लिए XLR पोर्ट भी मिल जाते है।

Accessories inside the box of Sony FX6 Camera

Lots of ports on Sony FX6 Camera:

इस कैमरा के अंदर हमे काफी सारे ports देखने को मिल जाते है Because this camera gives you the flexibility to attach multiple things क्योंकि हमारे इस कैमरा में बहुत सारे quarter inch mount देखने को भी मिल जाते है। अगर आपको cage attach करना है या कैमरा को customize करना है infact attach multiple peripheral जैसे की आपको कैमरा के ऊपर shotgun mic लगाने के लिए एक प्रोपर स्पेस मिल जाता है। जहां पर आप अपना mic attached कर सकते है। अगर आप ऐसा mic use कर रहे है जिसमे XLR आउटपुट है तो यह कैमरा पर आपको 2 Built-in XLR input slots भी मिल जाते है। जो की बहुत rare है किसी कैमरा में मिलता क्योंकि ये cinema grade camera है इसलिए आपको यह ये slots देखने को मिल जाते है।

पीछे की तरफ आपको एक USB-C Port मिल जाता है। उसके ऊपर मेमोरी कार्ड लगाने के लिए dual slots मिल जाते है। Sony का CF Xpress type के कार्ड आप इसके अंदर लगा सकते हो। SD Card भी लगा सकते हो। उसके बाद पीछे right side में हमे DC port का स्लॉट भी मिल जाता है। साथ में हमे एक Multi Connector भी मिल जाता है। उसके बाद हमे Time Code के लिए एक Port मिलता है। उसके बाद हमे SDI Out Port का ऑप्शन है। और ये जो SDI Out है ये आपको ऑप्शन देता है की आप बोहुत ही लंबे Distance पर भी यहां से आउटपुट देख सकते हो अपने किसी और मॉनिटर में। फिर हमे HDMI का Output भी देखने को मिल जाता है अगर आपको HDMI यूज करना है। इसका सिर्फ एक Problem है, की HDMI में डिस्टेंस की एक लिमिट है। फिर इसके ट्राइपॉड के लिए भी 2 टाइप के ऑप्शन है एक है standard quarter inch वाला जो normal consumer use करते है। और जो बड़े वाले tripod होते है उसको connect करने के लिए एक proper बड़ा हमको ऑप्शन मिल जाता है। अगर हम इसे चारो तरफ से देखे तो हमे साथ में headphone output के लिए भी एक slot मिल जाता है। मगर इसमें हम नॉर्मल 3.5inch वाला हेडफोन यूज नहीं कर सकते है क्योंकि ये professional camera है।

Lot’s of button Option in Sony FX6 Camera:

इस कैमरा में आपको buttons काफी ज्यादा मिल जाते है। जो की आपको complete control देते है, ताकि आप कैमरा को बटन through के अच्छे से control कर सको। मजे की बात ये है की यह पर काफी buttons duplicate है। Duplicate इसलिए है की अगर आपने कैमरा को उपर साइड की तरफ से पकड़ कर रिकॉर्ड कर रहे हो तो आपको ऊपर के साइड में Recording के लिए use होने वाले button या फिर Joysticks या डायल देखने को मिल जाते है, लेकिन जब आप camera को grip बनाकर use करोगे तो भी आपको grip में same button और joystick देखने को मिल जाते है।

कैमरा के साइड में आपको ISO के लिए, व्हाइट बैलेंस, shutter button मिल जाते है। और साथ में इसमें एक built-in ND filter हमको इस कैमरे में मिल जाता है। जो की इसमें काफी unique है। साथ में आपको mic के gain को कंट्रोल करने के लिए भी बटन मिल जाते है। जिसमे आप चैनल 1 और चैनल 2 दोनो को कंट्रोल कर सकते हो। इस कैमरा से आप फोटो नही क्लिक कर सकते है, क्योंकि इसमें सिर्फ Recording का ही button है।

Sensor And High Dynamic Range Of Sony Fx6:

यहां पर हमे कैमरा में 10.2 megapixel का sensor मिलता है। इस कैमरा का केवल एक काम है सिर्फ वीडियो को रिकॉर्ड करना। अगर हम वीडियो की बात करे तो वीडियो की क्वालिटी काफी ज्यादा हद तक अच्छी है। दूसरे कैमरे के टक्कर में ये कैमरा Unbeatable है।

हमे इसमें काफी ज्यादा dynamic range मिल जाती है। जिस bitrate पे आप विडियोज को रिकॉर्ड कर सकते हो। अगर आपको DCI 4K record करना हो या एक UHD 4K video record करना है। आप इसपे 60fps, 120fps और भी बहुत extreme dynamic range पर आप वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो बहुत ही extreme high bitrate पे ।

Lot's of button Option in Sony FX6 Camera

Intresting facts about Sony FX6:

अगर आपका workflow ऐसा है की आपको इस कैमरा की जरूरत है तो i don’t think की बाकी के जो ऑप्शन है इसकी जगह वो ले पाएंगे। अगर हां, Normal Consumer’s Point of View से देखे तो This Is Not Practical Camera, की अगर आपको घर में या weekend में पार्टी के वीडियो रिकॉर्ड करना है तो वो आप अपनी iPhone से करेंगे वो आपके लिए बेस्ट होगा। उस टाइम पर आपको ये कैमरा चाहिए ही नही और आपके पास इतनी headache होनी ही नही चाहिए की आप इस कैमरा को यूज करो उस टाइम पर। लेकिन अगर आप मूवी बना रहा यही तो वो काम फिर यही कैमरा कर पायेगा । उसका एक और रीजन भी है, This camera is netflix approved.

अगर हम बात करते है सिनेमा कैमरा की इसी रेंज में तो Red का KOMODO 6K camera आ जाता है। अगर हम बात करते है black magic तो URSA MINI PRO 12K मिल जाता है। कैनन के तरफ से आपको कैमरा मिल जाते है और Sony के अगर हम इस fx6 की बात करे तो ये वो कैमरा है जिससे मूवीज बनती है। अगर हम arri की बात करे तो वो भी एक अलग लाइन है प्रोपर। लेकिन ये कैमरा क्योंकि इतना compact है। इतना light weight है, इतना versatile है, still जो हमको आउटपुट मिलता है वो बहुत अच्छा मिल रहा है। इसलिए sometime डायरेक्टर इसी कैमरा को prefer करते है। क्योंकि इसको Drone पर भी लगाया जा सकता है। या फिर slider पर लगाया जा सकता है। किसी गिंबल पर भी लगाया जा सकता है। मतलब इतना छोटा और इतना हल्का है, The same time performance intresting है, इसलिए ये कई बार लोगो की चॉइस बन जाती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *