Sun. Sep 15th, 2024

DSLR vs Mirrorless Camera, 2024 शुरू हो चुका है। और अभी भी ये Question काफी लोगो को रहता है, की एक नया Camera लेना है या एक Used Camera लेना है? तो कौनसा लेना चाहिए Dslr या Mirrorless? तो चलिए जानते है 2024 के Current Situation में कौनसा System कैमरा में लेना चाहिए। इसमें 3 Major Situation को Address करेंगे। सबसे पहले बात करेंगे की अगर आप एक Used या Second Hand कैमरा ले रहे हो तो आपको कौन सा Camera लेना चाहिए। उसके बाद हम जानेंगे की अगर आप पहला या नया कैमरा ले रहे हो तो या DSLR लेना चाहिए या फिर Mirrorless लेना चाहिए। और तीसरी Situation है जहा आप Already Dslr Use कर रहे हो लेकिन अब आपको Doubt है की आपको Upgrade करना है की या Mirrorless लेना चाहिए या नहीं।

dslr vs mirrorless

Difference Between DSLR Vs Mirrorless:

तो चलिए जानते है की Dslr और Mirrorless में Basic Difference क्या होता है। Dslr जो Camera System है, बहुत टाइम से चलता आ रहा है। Almost 15-20 साल से ज्यादा हो रहा है। अब Dslr Digital Single Lens Camera System जो है उसमे क्या होता है ये की जब आप अपने Lens को Camera Body से अलग करोगे तो उसमे आपको Sensor नही दिखता। पहले आपको Mirror दिखता है फिर Sensor होता है। जब आप फोटो क्लिक करते हो तो वो मिरर ऊपर उठता है, फिर Photo Click होने के बाद वापिस नीचे आ जाता है।

इसका Opposite होता है Mirrorless में, इसमें मिरर नही होता। इसमें डायरेक्ट शटर के अंदर Sensor मौजूद होता है। मिरर न होने के वजह से काफी चेंज देखने को मिलता है। सबसे पहले कैमरा का Weight कम हो जाता है, Size Compact हो जाता है और भी कई Technical चीजों पर इनका फर्क पड़ता है। तो चलिए जानते है कुछ difference जिन्हे जानकर आप यह कन्फर्म कर पाएंगे की आपको कौनसे Camera System के तरफ जाना है।

  • Dslr में Optical View Finder होता है, Mirrorless में Digital View Finder होता है।
  • Dslr में Flang Distance अधिक होता है, Mirrorless में Flang Distance कम होता है।
  • Dslr में आपको Battery Life ज्यादा मिलती है, Mirrorless में आपको Battery Life कम मिलती है। जीतने बैटरी में आप Dslr में 500 फोटो खींच सकते हो उतने बैटरी में आप Mirrorless से सिर्फ 250 फोटो खींच सकते हो।
  • Dslr में Mirror होने के वजह से Dslr Camera Weight में अधिक होता है, Mirrorless में Mirror न होने के वजह से यह Dslr से हल्का होता है।
  • Dslr का Focus System अच्छा माना जाता है मगर 2024 में mirrorless में Focus System ज्यादा अच्छा हो गया है।
  • Dslr के Lens में Image Stabilization पहले से आती थी मगर उसके बॉडी में नहीं, लेकिन अब Mirrorless Camera के बॉडी में ही Image Stabilization जैसे Feature आने लगे है।
  • Dslr camera के विपरीत हमे Mirrorless कैमरा में कम प्राइस में हमे वीडियो के नए Feature देखने को मिल जाते है जैसे Eye Auto Focus और 4k Video etc.

तो मैंने पहले जैसा आपको बताया कि कैमरा खरीदने के तीन सिचुएशन होते है, पहला आप सेकंड हैंड used camera ले रहे हो, दूसरा आप नया कैमरा ले रहे हो और तीसरा आप Dslr से अपग्रेड करना चाह रहे हो।

Buying a Second Hand or Used Camera:

तो अगर आप पहली Situation में हो जहा आपको एक Used Second Hand Camera लेना हैं, तो मैं आपको Suggest करूंगा की आप अपना Use Case देखो। अगर आप बहुत कम शूट करते हो, महीने में 1 या 2 बार, Family के साथ, Friends के साथ, घूमने गए तो Camera निकाला Shoot करा और फोटो आप ज्यादातर ले रहे हो। तो Dslr भी आपके लिए अभी के लिए बहुत सही चीज है। उसमे कोई दिक्कत नही है। लेकिन अगर आप थोड़ा ज्यादा Shoot करते हो, आप Social Media पर अपलोड करते हो आपको चाहिए कि आप Photos भी करो और Videos भी करो। आप Hybrid Shooting करते हो Videos भी करते हो Photos भी करते हो तो उस Situation में आपको Mirrorless Camera के तरफ जाना चाहिए। अगर आप Used भी ले रहे हो तो आप Mirrorless कैमरा देखो।

Buying a new Camera:

अगर आप New Camera ले रहे हो तो 99% cases में आपको Mirrorless Camera लेना चहिए क्योंकि Dslr का Plan करना अभी Currently कुछ Benefit नही लगता और Price Difference भी ज्यादा नहीं है। 10 या 15 हजार Maximum Difference पड़ेगा Depending आप किस रेंज में जाते हो। तो Basically अगर आप नए फीचर उसे करना चाहते हो जैसे की ज्यादा Focusing आपकी Better हो, Area ज्यादा हो। In -body में Stablization, बहुत चीजे Mirrorless में Adanced है जैसे की Electronic View Finder। मेरे अनुसार आज के टाइम में एक नया Dslr लेना कोई सेंस नही है। बस एक बेनिफिट है Dslr में की Lenses सस्ते मिल जाते है। तो अगर आप हॉबी के लिए कर रहे हो तो Dslr ले सकते हो मगर आपकी चाहिए की थोड़ा एक्स्ट्रा पे करके, क्योंकि lenses भी अभी नई Technology की आई है, तो थोड़े से महंगे है क्योंकि उसमे Elements नए है, Technology न्यू है इस वजह से।

Planning to Upgrade From DSLR:

Last Situation अगर आप Dslr Use कर रहे हो और Mirrorless में Upgrade करना चाह रहे हो तो Dslr or Mirrorless में अगर आप Option रखते हो तो Obviously Mirrorless ही जाना, क्योंकि अब Dslr में Upgrade करना का कुछ ऐसा खास Benefit नही लगता। अगर आप Dslr के lenses भी Use कर रहे हो तो वो भी आप mirrorless में लगा सकते हो Adapter खरीद के।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *