Thu. Nov 21st, 2024

Youtube Shorts से Affiliate Marketting कैसे करें इसका जवाब खोजना जितना कठिन है उतना सरल भी है। Youtube Affiliate Marketting से एक लाख से लेकर दस लाख रुपए महीना तक कमा सकते है। Youtube शॉट बहुत दिनों बाद Monetize होता है इसलिए तब तक कि Youtube Shorts Affiliate Marketing से अर्निंग की जाती है। अगर आपके मिलियन ऑफ व्यूज आते हैं तभी आप शॉर्ट्स फंड्स के लिए एलिजिबल होते हो।

Niche selection (With Example)

सबसे पहला स्टेप होता है Niche Selection यानी की टॉपिक क्या रहने वाला है? किस टॉपिक पर आपको यूट्यूब शॉर्ट बनाना है? यह बात भी बहुत जरूरी है।

Example Niches:

1. Fitness
2. Finance
3. Pet
4. Tech Gadgets
5. Startup News
6. Educational Content
7. 60 Second story
8. Facts/Myth Video
9. Micro Reviews

इन में से सबसे पहले हमे Niche Selection करना होगा की हमे किस टॉपिक पर वीडियो बनानी है। अगर हम फ्रीक्वेंसी की बात करें तो हमे डेली 1-2 वीडियो पोस्ट करना है। अगर आप डेली 2 नही कर पाते है तो 1 Youtube Shorts जरूर पोस्ट करें। क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट के एल्गोरिथम की हिसाब से डेली एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट करना जरूरी है। एक हफ्ते के बाद वीडियो बूस्ट होना शुरू हो जाती है और एक महीने के बाद वीडियो पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स देखने को मिलना शुरू हो जाता है।

How to do Youtube Affiliate Marketting?

Youtube Affiliate Marketting करने के लिए सबसे पहले जब आप अपना टॉपिक डिसाइड कर लेते हो। जिस टॉपिक पर आप वीडियो बनाएं उस टॉपिक से रिलेटेड कोई प्रोडक्ट को आप यूज करें और उसकी रिव्यू को उस वीडियो में बताए। अंतिम में उस प्रोडक्ट का लिंक आप यूट्यूब शॉर्ट के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हो और अपनी ऑडियंस को उसे खरीदने करने के लिए कह सकते हो।

जब कोई व्यूअर आपके Affiliate Link से समान खरीदेगा तो आपको निर्धारित धनराशि आपके Affiliate Account में आ जायेगी। आप Amazon से Affiliate Marketing कर सकते हो उसके लिए सबसे पहले आपको Amazon App पर अपना एफीलेट अकाउंट साइनअप करना होता है। साइनअप करते ही आपका Affiliate Account ओपन हो जाता है और कुछ टाइम के बाद आपको Affiliate Marketing करने के लिए अप्रूवल मिल जाता है।

सभी प्रोडक्ट और सर्विस की अलग अलग कमीशन रेट होती है जो उस कंपनी द्वारा निर्धारित होती है जिसमे हमारा Affiliate Account होता है। किसी प्रोडक्ट के सेल पर 10% कमीशन होता है और किसी प्रोडक्ट के सेल पर 6% होता है। आपको यह भी ध्यान रखना होता है की आपका वीडियो 1 मिनट से कम का होना चाहिए यदि वह 30 सेकंड हो तो और अच्छा है।

youtube shorts affiliate marketing

Best Affiliate Network

Best Affiliate Network: वो कम्पनी होती है जिनका कमीशन रेट अच्छा होता है। उनके छोटे सेल पर भी अच्छा कमीशन होता है। ऐसे कई सारे Affiliate Network है जिनसे आप कम सेल में भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। Youtube Channel से भी आप पैसे कमा सकते हो। अगर हम बात करें Best Affiliate Marketting Network की तो कुछ इन नेटोवर्को की मदद से अच्छा कमीशन कमाया जा सकता है।

  • Ali express
  • Amazon
  • CJ Affiliate

इन सब के अलावा आप अकाउंट ओपन करवा के भी कमीशन कमा सकते हो। बहुत सारे स्टॉक मार्केट वाले कुछ ऐसे प्लेटफार्म हैं जहा पर आप अच्छा खासा ब्रोकरेज भी कमा सकते हो।

  • Upstox
  • Paytm Money
  • Zerodha
  • 5 Paisa
  • Angle Broking
  • Grow App

Crypto इस समय काफी उछाल पर है। Crypto से रिलेटेड आप शॉर्ट्स बना सकते हो। यदि आपको नॉलेज है या यदि आपको इंट्रेस्ट है Crypto में तो उसमे नॉलेज लीजिए, अपने आप को और ज्यादा मास्टर करिए। फिर क्रिप्टो से रिलेटेड शॉर्ट्स चैनल बनाकर आप उसमे Crypto से रिलेटेड शॉर्ट्स पोस्ट कर सकते है। चलिए जानते है Crypto से रिलेटेड क्या क्या एफिलिएट हो सकता है।

  • Coinbase
  • Coindcx

यह कुछ YouTube short Affiliate Marketing के नेटवर्क है जहा आप यूट्यूब Affiliate Marketing Promote कर सकते हो।

Best Practices while posting shorts!

Youtube Shorts को पोस्ट करने से पहले आपको और भी कुछ बाते ध्यान रखना जरूरी है। चलिए जानते है की किन बातों को ध्यान में रखकर Youtube Shorts Affiliate Marketting किया जा सकता है।

  • थंबनेल को आकर्षक और Eye-Catchy बनाए।
  • जब भी आप वीडियो को अपलोड करो cards (i button) जरूर add करिए।
  • जितनी भी यूट्यूब शॉर्ट आपने अपलोड की हो उनका एक प्लेलिस्ट बनाइए।
  • शॉर्ट्स के लिए नया चैनल बनाए।
  • कम्युनिटी टैब का उपयोग करें। वहां पर Affiliate Link के साथ फोटो पोस्ट करें।
  • अगर आपको यूट्यूब पर यूट्यूब स्टोरी का फीचर मिला है तो उसका भी उपयोग डेली करें।
  • अधिक से अधिक कमेंट्स का रिप्लाई करें।

Youtube Short Affiliate marketing से लोग महीने के लाखो रुपए कमा रहे है। इसके लिए आप बताए गए सभी बातों को ध्यान में रख कर अगर आप Youtube Shorts बनाते है तो आप भी महीने के लाखो रुपए आप Youtube Affiliate Marketting से कमा सके हो। क्या आपको पता है कि आप Youtube Video देखकर पैसे कैसे कमाए। आप यह भी देख सकते है और अपनी आय बढ़ा सकते है। साथ में आप यूट्यूब के स्पॉन्सर करके अधिक पैसा कमा सकते हो। Youtube के लिए Sponsor Videos कैसे पाएं जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो। जहा पर आपको कंप्लीट डिटेल मिल जाती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *