स्विगी पार्टनर बनने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट

FSSAI Licence GSTIN (Optional) Aadhar copy (for KYC) PAN card copy Your Restaurant Menu Cancelled Cheque Bank Details 

फ़ास्ट फ़ूड की दुकान को Swiggy से जोड़ने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें 👉🏻

अपनी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान को स्विगी से जोड़ने के लिए Partner with Swiggy वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।

फिर Register now विकल्प के अंतर्गत मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get OTP विकल्प पर क्लिक करें।

फिर OTP का मैसेज मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगा।

ओटीपी दर्ज करने के बाद Get started विकल्प पर क्लिक करें।

रेस्टोरेंट विवरण, FSSAI विवरण, कमीशन और ऑनबोर्डिंग, मालिक/स्थान विवरण, जीएसटी/पैन विवरण, बैंक विवरण, ई-साइन से संबंधित सूचनाएं फार्म में भरने और आवश्यक दस्तावेज की स्कैन्ड कापी jpg फार्मेट में अपलोड करें।

अंतिम चरण में फार्म के नीचे दिए Submit विकल्प पर क्लिक करें।

इसके बाद फार्म में दर्ज किए गए ईमेल आईडी पर और फोन काल के जरिए फूड की दुकान Swiggy से जुड़ने का मैसेज प्राप्त होगा।