Sun. Sep 15th, 2024

भारत में बैन होने वाला है Telegram, अभी सबसे हम लेटेस्ट बात करते हैं तो टेलीग्राम पर बहुत सारे ऐसे जो एजुकेशनल प्लेटफार्म है, बहुत सारे विद्यार्थी हैं, साथ में बहुत सारे शिक्षक हैं, जो उस पर डिपेंड है। टेलीग्राम के माध्यम से एजुकेशनल कंटेंट भी प्रोवाइड कराया जाता है। लेकिन टेलीग्राम कितना सेफ है और टेलीग्राम पर क्या-क्या विवाद है तथा टेलीग्राम पर कौन से आरोप लगे हैं। अभी हाल ही में लेटेस्ट क्या मामला है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देंगे लेकिन उससे पहले हम समझते हैं यह टेलीग्राम है क्या और टेलीग्राम बैन होने का मामला क्या है।

Telegram क्या है?

टेलीग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। टेलीग्राम के बहुत सारे फीचर्स हैं। हम इस आर्टिकल में टेलीग्राम के कौन-कौन से फीचर है, उसके बारे में बात करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले हम जानते है की टेलीग्राम है क्या? टेलीग्राम एक क्लाउड-आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग एप है जो दुनिया भर के लोगों द्वारा एक्सेस किए जाने वाला कई प्लेटफार्म पर काम करता है। यह अपने एंड टू एंड एनक्रिप्शन के साथ-साथ वीडियो फोन कॉल के लिए भी जाना जाता है। बहुत सारे लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं।

Telegram ban होने का Reason:

टेलीग्राम एप को बंद किए जाने का मुख्य कारण बहुत सारा है चलिए विस्तार में समझते हैं:

  • Telegram App अपराधी गतिविधियों में सम्मिलित है कि अब के बाद इसके फंड और CEO पावेल ड्यूरो की पेरिस में हुई गिरफ्तारी।
  • टेलीग्राम पर आरोप लगे हैं कि इसके माध्यम से एक्सटॉर्शन मनी लॉन्ड्रिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा गैंबलिंग जैसे गंभीर दुष्कृत्य किया जा रहे हैं।
  • इस घटना के बाद गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
  • इस समिति के निर्णय के बाद भारत में टेलीग्राम के भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा।
  • बहुत संभावना है कि इस पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।
  • हालांकि अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं लगा है।

टेलीग्राम एप को बंद किए जाने का मुख्य कारण बहुत सारा है चलिए विस्तार में समझते हैं।

Telegram का इतिहास :

अगर हम बात करते हैं टेलीग्राम के इतिहास की टेलीग्राम कब शुरू हुआ था तो उसके बारे में चलिए हम विस्तार से समझते हैं कि टेलीग्राम का इतिहास क्या है।

  • टेलीग्राम को साल 2013 में लॉन्च किया गया था।
  • सबसे पहले Telegram 2013 अगस्त में IOS के लिए लांच किया गया था।
  • टेलीग्राम को 2013 अगस्त में लांच होने के बाद अक्टूबर में एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध कराया गया।
  • कई लोग मानते हैं कि यह एक भारतीय ऐप है लेकिन इसे दरअसल रूस में बनाया गया था लेकिन इसे कुछ नियमों की वजह से जर्मनी और लंदन में ले जाया गया था।

Telegram के फीचर्स:

टेलीग्राम एप में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जिनके प्रयोग से स्टूडेंट टीचर्स और नॉर्मल लोग भी इसके प्रयोग से लाभ उठा सकते हैं कुछ फीचर्स को चलिए विस्तार से समझा जाए।

  • यह आपका फोन नंबर पर चलता है और इसमें एक साथ एक से ज्यादा नंबर का इस्तेमाल करने की सुविधा है।
  • इसमें यूजर अपनी एक से ज्यादा प्रोफाइल पिक्चर रख सकता है।
  • टेलीग्राम पर सीक्रेट चैट की सुविधा है यानी आपके चैट किसी भी सर्वर पर सेव नहीं होंगे
  • यूजर्स ऐप को खुद कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।
  • इसमें बोट्स (Bots)की भी सुविधा है।
  • इसमें मैसेज से कर सकते हैं साथ ही चैट्स को एडिट कर सकते हैं।
  • टेलीग्राम चैनल के उपयोग से आपका ही महत्वपूर्ण जानकारी एक जगह से पा सकते हैं।
  • टेलीग्राम को तेरा भाषा में उपलब्ध कराया गया है साथ ही आप इस ऐप के जरिए कई तरह के ग्रुप और चैनल में जोड़ सकते हैं।
  • इसे नाइट मॉड के साथ भी उसे किया जा सकता है।
  • इसमें किसी के साथ भी लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन है।
  • इसमें नए प्रकार के चैट टूल्स जिनका उपयोग करके आप अपनी चाट को आसान बना सकते है।
  • सोशल मीडिया अप की तरह टेलीग्राम पर भी कॉल करने की सुविधा देता है।
  • अन्य एप्स के मुकाबले इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है इसमें हम फोटोस वीडियो फाइल लोकेशन कांटेक्ट या कोई मीडिया भी भेज सकते हैं।
  • इसके जरिए 1.5 GB तक की फाइल को शेयर किया जा सकता है।
  • अगर आपके कांटेक्ट में कोई भी टेलीग्राम को अपने फोन में इंस्टॉल करता है तो टेलीग्राम की तरफ से इसका एक नोटिफिकेशन मिलता है।

इतने अच्छे इसके फीचर है इस वजह से बहुत सारे लोग इसका उपयोग करते हैं।

Telegram Ban in India? What It Means and How It Affects You

कौन है Pavel Durov?

Pavel Durov का जन्म रूस में हुआ था। 39 वर्ष के दुरब मैसेजिंग एप टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक के रूप में जाने जाते है। डोरो की संपत्ति फोर्ब्स द्वारा 15.5 बिलियन डॉलर आगे गई थी उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया था। क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Vkontakte social media plateform) पर विपक्षी समुदायों को बंद करने की सरकार की मांग को मानने से इनकार कर दिया था बाद में Pavel Durov इसे बेच दिया। ऋषि और फ्रांसीसी मीडिया का कहना है कि Pavel Durov 2021 में फ्रांसीसी नागरिक बन गए। उन्होंने 2017 में खुद को और टेलीग्राम को दुबई में शिफ्ट कर दिया।

हाल ही का सबसे महत्वपूर्ण अपडेट यह है की टेलीग्राम के CEO, Pavel Durov को गिरफ्तार कर लिया गया है। टेलीग्राम पर यह गंभीर आरोप लगे हैं इसको लेकर किया भारत में भी बैन हो सकता है। टेलीग्राम को लेकर आपके क्या विचार है कमेंट बॉक्स में जरूरबताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *