POCO X6 Pro: Antutu Score, Specifications, Price in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO x6 Pro: यह एक ऐसा Mid Range Segment वाला फोन है। जो BGMI जैसे गेम को उनकी मैक्सिमम सेटिंग पर चला सकता है। इस कीमत पर इस गेम को इस सेटिंग पर कोई और फोन नहीं चला सकता। जब यह फोन लॉन्च हुआ था, तो इसकी कीमत 26000 से 28000 रुपए के बीच में थी।

अगर आप Best Gaming Phone Under 50000 Rupees खोज रहे हो तो यह फोन आपको एक बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकता है। हालांकि अब इस फोन की कीमत पहले से कम हो चुकी है। चलिए जानते हैं इस फोन के Antutu Score, Specifications, Price in India के बारे में:

Poco X6 Pro Specifications

  1. POCO X6 Pro में आपको मीडियाटेक डायमंड सिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर मिल जाता है।
  2. इस फोन में 6.7 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले के साथ 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। जिसकी रेजोल्यूशन 1.5 K है।
  3. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा और 16 MP सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है
  4. इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी के साथ 67 वाट का चार्ज भी मिल जाता है।
  5. POCO X6 Pro में आपको 3 साल का मेजर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट भी मिल जाता है।
  6. इस फोन में आपको UFS 4.0 LPDDR 5X रैम मिल जाता है जिससे आप BGMI को 90Fps पर खेल सकते हो
  7. इस फोन में आपको वाइल्ड बूस्ट 2.0 मिल जाता है। इस वजह से गेम प्ले आपको स्मूथ देखने को मिल जाती है।

Poco X6 Pro Antutu Score

स्मार्टफोन का Antutu Score जितना ज्यादा होगा उतना ही ज्यादा उस फोन की परफॉर्मेंस होगी। अगर हम बात करें इस फोन की तो Poco X6 Pro में हमें 1.4 मिलियन का Antutu Score मिल जाता है। जिस वजह से इस फोन का परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बेहतर है।

Poco X6 Pro 5G Price

Poco X6 Pro के India में प्राइस की बात की जाय तो यह फोन India में आपको 24,999 रुपए में मिल जाता है। अगर आप यह फोन सेकंड हैंड लेना चाहेंगे तो आपको यह  फोन 12,802 रुपए में मिल जाएगा।

Poco X6 Pro Launch Date in India

Poco कम्पनी ने इंडिया में 11 जनवरी 2024 को Poco X6 और Poco X6 Pro को लॉन्च किया था। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट, अमेजन या अपने लोकल स्टोर से खरीद सकते हो।

इस फोन के कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले सभी जगह पर आपको इसके प्रोसेसर का परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगा। अगर आप Best Camera Phone लेना चाहते हो तो आप Best Camera Phone Under 50000 ले सकते हो। इस बजट में Poco X6 Pro एक ऐसा इकलौता फोन है जो Call of Duty Game को 120fps, BGMI Game को 90fps पर चला सकता है। अगर इस फोन की एवरेज Fps की बात करें तो वह 55 FPS है। जो की एक अच्छा-खासा अमाउंट है। 

Mohit Mehta

मेरा नाम मोहित कुमार मेहता है और मैं इस वेबसाईट पर आपको सभी नए टेक्नॉलजी अपडेटस, टेक न्यूज और एजुकेशन से संबंधित जानकारी लिखता हूँ। जो जानकारीपूर्ण, मनोरंजक और आकर्षक हो।

Sharing Is Caring: