Oppo ने 9 जनवरी 2025 को भारत में अपना Oppo Reno 13 5G और Oppo Reno 13 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई ऐसे फीचर मिलते है जिन्हें जानकार आप दंग रह जाओगे।
तो चलिए इस आर्टिकल में जानते है इस Oppo Reno 13 5G के धमाकेदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Oppo Reno 13 5G Smartphone Features And Specification
Camera – ओप्पो रेनो 13 5G फोन में 50MP का वाइड एंगल, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा मिल जाता है। इस फोन में 50MP पिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
Battery – ओप्पो रेनो 13 5G में 5600mAH की BLPB55 बैटरी के साथ 80W का SUPERVOCCTM 2.0 चार्जर मिलता है।
Color Option – इस 5G फोन में ओवरी वाइट और ल्यूमिनस ब्ल्यू जैसे 2 कलर ऑप्शन मिलते है। जिन्हें आप खुद के पसंद से चुन सकते हो।
Display – इस 5G फोन में 6.59 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 450 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 600 nits की नॉर्मल पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है।
Processor – ओप्पो रेनो 13 5G में Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है जिसका AnTuTu Score 148000+ है।
RAM & ROM – इस 5G फोन को आप 8GB रैम 128GB रोम या फिर 8GB रैम 256GB रैम के साथ खरीद सकते हो।
Oppo Reno 13 5G Smartphone Price in India Flipkart
इस Oppo फोन के 8GB+128GB वाले फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपए है साथ ही 8GB+256GB की कीमत 39,999 रुपए है। इस फोन को फ्लिपकार्ट और Oppo की आधिकारिक वेबसाइट से प्री ऑर्डर किया जा सकता है।