मोटोरोला G35 – स्पेसिफिकैशन, फीचर्स और इंडिया मे प्राइस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this Post to Your Friends & Family

मोटो वालों ने 2024 में एक बजट फ्रैंडली फोन मोटोरोला G35 5G लॉन्च किया है। यह फोन आपको इंडिया में दस हजार रुपए के अंदर मिल जाएगा।

डिजाइन & बिल्ड क्वालिटी ऑफ मोटोरोला G35

मोटोरोला G35 5G में हमें गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मिलती है। फोन के बैक में वेगन लेदर की फिनिशिंग मिलती है। जिसकी बिल्ड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी होती है। साथ में IP52 की रेटिंग भी है जिससे कि फोन पर नॉरमल वॉटर ड्रॉप्स भी पड़ेंगे तो यह फोन सरवाइव कर लेगा। यदि फोन की डिस्प्ले पर हल्की-फुल्की पानी की बूंदे होगी तो भी आप डिस्प्ले को यूज़ कर सकते हो। 10000 के बजट के हिसाब से यह एक अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाला फोन है। डिजाइन की बात करें तो सिंपल और क्लीन डिजाइन वाला यह फोन लगता है। साइड से दिखने में यह काफी पतला लगता है।

डिस्प्ले क्वालिटी ऑफ मोटोरोला G35

डिस्प्ले के अंदर काफी अपग्रेड किया गया है। इस फोन का डिस्प्ले फुल एचडी है। यहां पर आपको 720p डिस्प्ले मिलता है। इसका फायदा यह है कि जब आप मोबाइल पर कंटेंट देखोगे तो वीडियो में काफी डिटेल आपको पता चलेगा। साथ में इसकी डिस्प्ले HDR सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 120hz का रिफ्रेश रेट लेकर आती है। आपको यूज़ करने में यह काफी स्मूथ फील होगी साथ में ऑप्टिमाइज़ भी है। साथ में था पार्टी एप्स में भी इसका 120hz स्टेबल है। आउटडोर में ले जाने पर हमें इसमें 1000Nits की ब्राइटनेस मिलती है। प्राइस के हिसाब से डिस्प्ले क्वालिटी काफी बढ़िया है।

साउंड क्वालिटी & सॉफ्टवेयर ऑफ मोटोरोला G35

इस फोन की साउंड क्वालिटी भी काफी बढ़िया है। यहां पर आपको ड्यूल स्पीकर मिल रहा है साथ में आपको हेडफोन जैक भी मिलता है। साथ में इस फोन में डॉल्बी एटम्स का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चल रहा है। इस फोन का अपडेट सपोर्ट बढ़िया है। इस फोन में आपको 3 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे। फीचर के अंदर मोटो सिक्योर अभी भी आपको मिलता है।

परफॉर्मेंस एंड हिटिंग टेस्ट ऑफ मोटोरोला G35

इस फोन में आपको Unisoc T760 का प्रोसेसर मिल जाता है। इस फोन में UFS 2.2 की स्टोरेज मिल जाती है। बेस वेरिएंट के अंदर आपको 4Gb रैम और 128Gb रोम मिल जाता है। बेस्ट बजट फोन के हिसाब से इस फोन की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है। क्योंकि एप्स काफी रिस्पोंसिव है और जल्दी खुल रहे हैं। हालांकि इस फोन के हिटिंग के बारे में बात करें तो इसकी हिटिंग भी ठीक ठाक ही है हालांकी नए में यह ज्यादा हिट नहीं होती है। लेकिन जैसा कि रैम कम है तो अधिक टास्क करने पर हिटिंग की संभावना बन सकती है।

कैमरा & वीडियो क्वालिटी ऑफ मोटोरोला G35

मोटोरोला के इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिस में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल साथ में 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। डे टाइम की फोटोज में कलर्स काफी अच्छे आते है। इस कैमरा से 4K वीडियो शूट किया जा सकता है। इस फोन में हमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। साथ में लो लाइट के अंदर काफी डिटेल्ड और ब्राइट इमेज आती है।

बैटरी और नेटवर्क ऑफ मोटोरोला G35

इस फोन में हमें 5000mAH की बैटरी मिलती है और साथ में 20W का चार्जर मिल जाता है। यह फोन 1 घंटे 50 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाता है। कई फोन में 10W का चार्ज आ रहा है उसके हिसाब से ये ठीक है। नेटवर्क के अंदर ये फोन काफी फीचर दे रहा है इसमें आपको 5G++ मिल जाता है साथ में 4G+ भी मौजूद है। इस फोन में आपको ड्यूल माइक मिल जाता है जिससे साउंड क्वालिटी काफी बढ़िया आती है।

मोटोरोला G35 5G की खासियत:

इसमें अच्छी बात यह है कि कुछ दिनों को उसे करने के बावजूद भी इसमें थोड़े बहुत ही स्क्रैचेज आ रहे हैं जिसका सीधा-सीधा मतलब है कि डिस्प्ले की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। आईपी रेटिंग की वजह से इस फोन पर यदि पानी की बूंदे भी पड़ती है तो यह फोन खराब नहीं होगा। इस फोन का UI इंटरफेस काफी ज्यादा यूजर फ्रेंडली है। इस प्राइस बजट प्राइस सेगमेंट में अल्ट्रा वाइड कैमरा देना काफी अच्छी बात है। डे टाइम के फोटोग्राफी में कोई भी फोटो अंडर एक्पोज या ओवर एक्पोज नहीं दिखाई देती है। 4K वीडियो स्टेबल नहीं होने के वजह से इसमें 4K वीडियो क्वालिटी कुछ खास अच्छी नहीं है। इस प्राइस पर इस फोन से अच्छा सेल्फी कैमरा नहीं मिलेगा।

मोटोरोला G35 5G की कमियाँ:

मोटोरोला कंपनी वाले मोटोरोला G35 5G के फ्रंट स्क्रीन पे स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा के नहीं देते है। जिसे वजह से जल्द ही फोन में माइनर स्क्रैचेज आ सकते हैं। हैप्टिक और वाइब्रेट मोटर्स नॉर्मल मिलती है। इसका प्रोसेसर सिर्फ 1080p तक सपोर्ट करता है जिस वजह से आप यूट्यूब पर मैक्सिमम 1080p तक वीडियो क्वालिटी देख सकते हो। HDR के साथ 1080p में वीडियो देखने पर थोड़ा लैग देखने को मिलता है। बेस वेरिएंट में 4Gb ही रैम मिलती है जो कि देखने में कम है। इस फोन में और ऑप्टिमाइजेशन की कमी है और साथ में नॉर्मल टास्क और बेहतर हो सकते थे। इसमें आपको रैम मैनेजमेंट उतनी ख़ास नहीं मिलती है। इस फोन के कैमरा में शार्पनेस थोड़ा ज्यादा है जिसको कम किया जाय तो फोटो काफी ज्यादा अच्छी लगेंगी। इस फोन में गूगल डायलॉग उपलब्ध है जिस वजह से आप यदि किसी दूसरे का कॉल रिकॉर्ड करने की कोशिश करते हो तो उसको पता चल जाएगा।

मोटोरोला G35 5G की भारत मे प्राइस :

मोटोरोला G35 भारत में 16 दिसम्बर 2024 को लॉन्च हुआ था, और इसकी कीमतें इस प्रकार हैं:

  • 128GB स्टोरेज: ₹9,999 
  • 256GB स्टोरेज: ₹11,470 

Motorola G35 5G – Full Specs, Feature & Price in India

ब्रांडमोटोरोला
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 13
रैम मेमोरी इंस्टॉल्ड4 GB (8 GB तक एक्सपेंडेबल)
स्क्रीन साइज16.7 सेमी (6.6 इंच)
आइटम वेट185 ग्राम
आइटम डायमेंशन75.98 मिमी x 166.29 मिमी x 7.79 मिमी
डिस्प्ले साइज16.7 सेमी (6.6 इंच)
रेजोल्यूशनHD+ (1600x720 पिक्सल)
जीपीयूMali G57 MC2
डिस्प्ले टाइपHD+ IPS LCD
इंटरनल स्टोरेज128 GB (1 TB तक एक्सपेंडेबल)
प्रॉसेसर ब्रांडमीडियाटेक
प्रॉसेसर टाइपडाइमेंसिटी 700
प्रॉसेसर कोरऑक्टा-कोर
ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी2.2 GHz
प्राइमरी कैमरा50 MP ड्यूल कैमरा सेटअप
ऑप्टिकल जूमनहीं
सेकेंडरी कैमरा13 MP फ्रंट कैमरा
HD रिकॉर्डिंगहाँ
Full HD रिकॉर्डिंगहाँ
फ्रेम रेट30 FPS
ड्यूल कैमरा लेंसप्राइमरी कैमरा
ऑडियो फॉर्मेट्स सपोर्टMP3, AAC आदि
वीडियो फॉर्मेट्स सपोर्टMP4, H.264 आदि
नेटवर्क टाइप2G, 3G, 4G, 5G
सपोर्टेड नेटवर्क4G LTE, 5G, GSM, WCDMA
इंटरनेट कनेक्टिविटी5G, 4G, 3G, Wi-Fi
ब्लूटूथ सपोर्टहाँ
ब्लूटूथ वर्जनv5.2
वाईफाईडुअल-बैंड वाई-फाई 2.4GHz और 5GHz
मैप सपोर्टहाँ
जीपीएस सपोर्टहाँ
बैटरी लाइफलगभग एक दिन
बैटरी चार्जिंग18W फास्ट चार्जिंग
बैटरी पोर्टUSB Type-C
रिवर्स चार्जिंगनहीं
पावर सेविंग मोडहाँ