Moto G64 5G: Antutu Score, Specifications, Price in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto G64 5G: यह फोन एक Powerful Smartphone है। जो शानदार परफॉर्मेंस, कैमरा, और बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है। इसमें एक बेहतरीन Processor और Display है, जो यूजर्स को एक स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इसका Camera Setup काफी बेहतर है, खासकर फोटोग्राफी के लिए। अगर हम इस फोन की बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड की बात करे तो वह भी बहुत शानदार है।

भारत में इस बजट के हिसाब से यह फोन एक शानदार विकल्प है, और यह विभिन्न वेरिएंट्स में आपको मिल जाएगा लेकिन अगर आप इस बजट मे दूसरा फोन लेना चाहते हैं तो आप Vivo T3x 5G ले सकते हैं। चलिए जानते हैं Moto G64 5G के Antutu Score, Specifications, Price in India के बारे में:

Moto G64 5G Specifications

  1. Moto G64 5G में आपको Mediatek Dimensity 7025 जैसे पावरफुल परफॉरमेंस वाले प्रोसेसर मिल जाते हैं।
  2. इस फोन मे आपको 6.5 इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता है।
  3. इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल (OIS) + 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिल जाता है।
  4. इस फोन मे आपको 6000mAH की बैटरी मिल जाती है, जो 2 दिन तक बैकअप दे सकती है।
  5. इस फोन मे आपको 33W का चार्जर भी मिल जाता है जो इस फोन को कुछ ही घंटे मे 0 से 100% तक चार्ज कर सकता है।
  6. इस फोन मे आपको 8Gb रैम और 128Gb स्टॉरिज मिल जाता है जिसमे आप 3000 फोटो स्टोर कर सकते हो।
  7. Moto G64 5G मे आपको IP52 की रेटिंग मिल जाती है जिस वजह से यह फोन छोटे मोठे पानी के बूंदों से फोन को बच सकता है।

Moto G64 5G Antutu Score

किसी स्मार्टफोन का Antutu Score जितना ज्यादा होगा उतना ही ज्यादा उस फोन की परफॉर्मेंस होगी। अगर हम बात करें इस फोन की तो, Moto G64 5G में हमें 4,97,235 का Antutu Score मिल जाता है। जिस वजह से इस फोन का परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बेहतर है।

Moto G64 5G Price in India

Moto G64 5G के India में प्राइस की बात की जाय तो इस फोन का 8Gb 128Gb वाला Variant आपको 14,999 रुपए मे मिल जाता है और 12Gb 256Gb वाला Variant 16,999 रुपए मे मिल जाता है। अगर आप यह फोन सेकंड हैंड लेना चाहेंगे तो आपको यह फोन 8,400 रुपए में मिल जाएगा।

Moto G64 5G Launch Date in India

Motorola कम्पनी ने इंडिया में 16 अप्रैल 2024 को Moto G64 5G को लॉन्च किया था। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट, अमेजन या अपने किसी लोकल स्टोर से खरीद सकते हो।

इस फोन के कैमरा बिना शेक के बहत फ़ोटोज़ खिचने मे माहिर है। इस बजट मे ऐसा कैमरा फोन खुद मे ही एक बेहतर विकल्प है। अगर आप बजट 50,000 रुपए है और आप Best Camera Phone लेना चाहते हो तो आप Best Camera Phone Under 50000 मे से किसी को भी ले सकते हो। इस बजट में Moto G64 5G ही  एक ऐसा इकलौता फोन है जो आपको एक बेहतर फोटोग्राफी फीचर दे सकता है।

Mohit Mehta

मेरा नाम मोहित कुमार मेहता है और मैं इस वेबसाईट पर आपको सभी नए टेक्नॉलजी अपडेटस, टेक न्यूज और एजुकेशन से संबंधित जानकारी लिखता हूँ। जो जानकारीपूर्ण, मनोरंजक और आकर्षक हो।

Sharing Is Caring: