Best Premium 4G Keypad Phone Under 4000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज जहां सारा देश एक से बढ़के एक स्मार्टफोन खरीद रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें कीपैड मोबाइल की तलाश है। अगर आप भी एक सरल और बेहतर कीपैड फोन लेना चाहते हो तो ऐसे आप इन कीपैड फोन को खरीद सकते हो। यदि आपका बजट 1000 रुपए से लेके 4,000 रुपए तक है और आपको इस बजट में वैल्यू फॉर मनी कीपैड फोन चाहिए तो आप Best Premium 4G Keypad Phone Under 4000 खरीद सकते हो।

अगर आपका बजट 1000 रुपए से भी कम है तो आप Premium Keypad Mobile या फिर Keypad Phone Under 1000 में से किसी को चुन सकते हो। वह फोन आपने लिए एक बेहतर विकल्प होगा। आज हम बात करेंगे Best Premium 4G Keypad Phone के बारे में जिन्हें आप 2025 में खरीद सकते हो। साथ में इन सभी फोन के अंदर फीचर भी अच्छे देखने को मिल जाते हैं। आप चाहे तो Samsung Keypad Phone भी खरीद सकते हैं लेकिन इन सभी फोन में भी आपको बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी, ड्यूल 4G सिम, वाई फाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ जैसे फीचर आपको मिल जाते है। चलिए जानते है अब इस Best Premium 4G Keypad Phone के बारे में:

JioBharat V2 4G Keypad Phone – 4G कीपैड फोन

  • Jio के तरफ से आने वाले इस JioBharat V2 4G Keypad Phone में आपको Threadx RTOS का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है।
  • इस फोन में आपको 0.05GB की Memory Storage Capacity मिल जाती है।
  • JioBharat V2 की स्क्रीन साइज 1.77 Inches है।
  • Live JioTV में 455+ चैनल मिल जाते हैं।
  • इस फोन में आपको JioPay मिल जाएगा जिससे आप QR Code स्कैन करके पेमेंट कर सकते हो।
  • इस फोन में आपको 1000mAH की बैटरी भी मिल जाती है जो इस फोन को लंबा बैटरी बैकअप देता है।
  • इस फोन के कीमत की बात करें तो यह फोन आपको मात्र 699 रुपए में मिल जाता है।

JioBharat J1 4G Keypad Phone – 4G कीपैड फोन

  • इस JioBharat J1 4G Keypad Phone में आपको Threadx RTOS के साथ Snapdragon Cpu मॉडल मिल जाता है।
  • इस फोन में आपको 0.13GB की मेमोरी स्टोरेज कैपेसिटी मिल जाती है।
  • इस फोन में आपको 2.8 इंच का LCD डिस्प्ले मिल जाता है। जिसका रिजॉल्यूशन 320 x 240 pixels है।
  • इस फोन में आपको 2500mAh की लंबी बैटरी मिल जाती है जो आपको 24 घंटे से अधिक बैटरी बैकअप देती है।
  • यह फोन आपको मात्र 1,799 रुपए में मिल जाता है।
  • इस फोन के JioPay के मदद से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हो।

Nokia 3210 4G Keypad Phone – 4G कीपैड फोन

  • Nokia के तरफ से आने वाले इस Nokia 3210 4G Keypad Phone फोन में आपको S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है।
  • अगर इस फोन के स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो वह 32Gb है।
  • इस फोन में आपको 1450 mAh की बैटरी मिल जाती है जो काफी देर तक चलती है।
  • इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है।
  • इस फोन में Dual Sim, MP3, Radio, Rear Camera, USB, Bluetooth जैसे फीचर भी मिल जाते है।
  • इस फोन की कीमत की बात करें तो वह 3,699 रूपए है।

HMD 105 4G Keypad Phone – 4G कीपैड फोन

  • HMD के तरफ से आने वाले इस HMD 105 4G Keypad Phone में आपको S30+ OS के साथ Cortex A7 Processor मिल जाट है।
  • इस फोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले भी मिल जाता है जिसका आउटपुट काफी शानदार है। साथ ही इस फोन का रिजॉल्यूशन 720p है।
  • इस फोन में आपको 32GB का Memory Storage Capacity मिल जाता है।
  • इस फोन में 1450mAh की लांग लाइफ बैटरी मिल जाती है जो देर तक आपको बैटरी बैकअप देती है।
  • इस फोन में Dual-SIM, USB, Bluetooth जैसे फीचर भी मिल।जाते है जो इस फोन को बेहतर बनाते है।
  • इस फोन की कीमत 2,199 रुपए है। आप इस फोन को ऑनलाइन या लोकल स्टोर से खरीद सकते हो।

Nokia 235 4G Keypad Phone – 4G कीपैड फोन

  • Nokia के तरफ से आने वाले इस Nokia 235 4G Keypad Phone में Snapdragon प्रॉसेसर के साथ S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है।
  • इस फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है जिसका रिजॉल्यूशन 240 x 320 pixel है।
  • इस फोन में आपको 1450 mAh की बैटरी मिल जाती है जो 2 दिन तक का बैकअप दे सकती है।
  • इस फोन में आपको 2MP का रियर कैमरा भी मिल जाता है।
  • Nokia के इस 4G Keypad Phone में 32GB की Memory Storage Capacity मिल जाती है।
  • इस 4G Keypad Phone की कीमत की बात करें तो मात्र 3,649 रुपए है।

अगर आप एक Premium 4G Keypad Phone खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये 4G कीपैड फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। JioBharat V2, JioBharat J1, Nokia 3210, HMD 105, और Nokia 235 जैसे मॉडल बेहतरीन फीचर्स जैसे डुअल सिम, लंबी बैटरी, और वाई-फाई सपोर्ट के साथ आते हैं। आप इन्हें 4000 रुपए के बजट के अंदर आसानी से खरीद सकते हो।

Mohit Mehta

मेरा नाम मोहित कुमार मेहता है और मैं इस वेबसाईट पर आपको सभी नए टेक्नॉलजी अपडेटस, टेक न्यूज और एजुकेशन से संबंधित जानकारी लिखता हूँ। जो जानकारीपूर्ण, मनोरंजक और आकर्षक हो।

Sharing Is Caring: