बेस्ट बजट फोन अवॉर्ड – बेस्ट फोन इंडिया 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this Post to Your Friends & Family

2024 बेस्ट बजट फोन के लिए एक बढ़िया साल रहा है। मिडरेंज सेगमेंट में ज्यादा जबरदस्त फोन लॉन्च हुए है। हम जानेंगे कि इस साल के इंडिया बेस्ट स्मार्टफोन कौन से है।

2024 बेस्ट बजट फोन के लिए एक काफी बढ़िया साल रहा है। खासकर मिडरेंज सेगमेंट में ज्यादा जबरदस्त फोन लॉन्च हुए है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस साल के इंडिया बेस्ट बजट फोन कौन से है और ये इंडिया का बेस्ट बजट फोन अवॉर्ड किसको मिलता है। इस साल काफी सारे स्मार्टफोन ब्रांड ने काफी मेहनत की है जिसके लिए उन्हें अप्रिशिएट करना तो बनता है।

 

बेस्ट बजट फोन ऑफ द ईयर 2024 

2024 में  डिफरेंट डिफरेंट ब्रांड ने काफी सारे जबरदस्त बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च किए हैं। इसके लिए हमने आपके लिए एक नॉमिनेशन लिस्ट बनाया है जिसे पढ़ के आप बेस्ट बजट फोन ऑफ द ईयर के बारे में जान सकते हो। आपके हिसाब से इनमें से कौन है? जो बेस्ट बजट फोन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने लायक है।

  1. Moto G 35
  2. Redmi A4 5G
  3. iQOO Z9 Lite
  4. Poco M6 Pro
  5. Samsung M14 5G
  6. Techno Pova 6

इसमें मोटोरोला G35 ने इंडिया बेस्ट बजट फोन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड को जीता है। मोटोरोला G35 अभी कुछ दिनों पहले हो लॉन्च हुआ है। इस फोन को यूस करने के बाद लगता है कि ये फोन एक वैल्यू फॉर मनी और बजट फोन है। 10,000 के बजट के अंदर आपको ये फोन मिल जाता है और साथ में इस फोन के अंदर प्रीमियम लेदर डिजाइन मिल जाता है और साथ में FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz unisoc चिपसेट T760 मिल जाता है। जो कि पावरफुल भी है।

इसके साथ में 5000 mAH की बैटरी भी मिल जाती है। साथ में अच्छी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए हमें इसमें 50mp का कैमरा भी मिल जाता है जो Ai को सपोर्ट करता है। साथ में इसमें हमें 5G का नेटवर्क भी मिल जाता है जिससे हम इस फोन में स्ट्रीमिंग और गेमिंग बिना लैग के कर सकते हैं। इस फोन पर 5G में हमें 330+ Mb तक की स्पीड मिल सकती है। आप इसको एक ऑल राउंडर फोन भी कह सकते हो। साथ में आप Samsung M14 5G को भी बेस्ट बजट फोन ऑफ द ईयर भी कह सकते हो।

यह भी पढे: टॉप 5 हाई परफॉरमेंस बजट फोन 2024

बेस्ट बजट गेमिंग फोन ऑफ ईयर 2024 

2024 में काफी सारे गेमिंग फोन लॉन्च हुए है। 2023 में बजट में गेमिंग फोन मिलना बहुत ही मुश्किल था मगर अब 2024 बेस्ट बजट स्मार्टफोन खोजने में यह कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। अब हमें 15 से 20 हजार रुपए में एक बढ़िया गेमिंग फोन मिल जाता है।

  1. Realme Narzo 70 Turbo
  2. Infinix GT 20 Pro
  3. Poco X6
  4. CMF Phone 1
  5. iQOO Z9s

बेस्ट बजट गेमिंग फोन ऑफ ईयर का पहला विनर है Infinix GT 20 Pro साथ ही इसका सेकंड विनर है Realme Narzo 70 Turbo विनर में इन दोनों फोन को शामिल करने का कई खास रीजन है जैसे कि अगर बाद करें Infinix GT 20 Pro की तो Infinix ने 2024 में बढ़िया काम किया है साथ ही बढ़िया फोन भी लॉन्च किया है। Infinix GT 20 Pro एक बेस्ट गेमिंग फोन है 20 हजार रुपए तक बजट वाले लोगों के लिए। इन्होंने गेमिंग के लिए Mediatek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट यूज किया था। जो कि गेमिंग के लिए एक काफी बढ़िया चिपसेट था जो आपकी 90 FPS पर गेमप्ले देता था। साथ में फोन में आपको डेडीकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप भी दे रखा था। अगर कैमरा की बात करें तो उसका परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छा नहीं था।

अब हम बात करते है दूसरे फोन Realme Narzo 70 Turbo के बारे में, इसको भी आप एक बेस्ट बजट गेमिंग फोन भी कह सकते हो। 15000 रुपए के बजट में 90 FPS तक का गेमप्ले मिल जाता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में भी कैमरा कुछ खास नहीं था। कहा जाय तो इसमें भी एक डिसेंट कैमरा था। लेकिन इसकी परफॉर्मेंस काफी बढ़ती थी।

 

बेस्ट बजट कैमरा फोन इन मिडरेंज सेगमेंट

  1. Realme Narzo 70 Pro
  2. Samsung Galaxy A35
  3. Moto Edge 50 Fusion
  4. Redmi Note 14 Pro+
  5. Realme 13 Pro+ 5G

बेस्ट बजट कैमरा फोन इन मिडरेंज सेगमेंट के विनर की बात करें तो इसका  विनर है Realme 13 Pro+ 5G, इसको आप बेस्ट कैमरा फोन ऑफ द ईयर 2024 कह सकते हो, वह भी मिडरेंज सेगमेंट में। 30,000 के बजट में आपको ये बजट फ्रेंडली बेस्ट कैमरा फोन मिल जाता है। इसमें आपको हाइपर इमेज के साथ टेलीफोटो लेंस भी मिल जाता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 3x टेलीफोटो लेंस मिल जाता है। साथ में इस फोन में हमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिल जाता है। ये कैमरा फोकस फोन है इसमें परफॉर्मेंस उतना ज्यादा फोकस नहीं है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 60 FPS तक आप गेमिंग कर सकते हो। लेकिन इससे बैटर परफॉर्मेंस वाले फोन मार्केट में है। जैसा कि इसमें टेलीफोटो लेंस है जो कि काफी बढ़िया है। इसके फोटो DSLR के फोटो जैसे आते है।

बेस्ट मिडरेंज परफॉर्मेंस एंड गेमिंग फोन ऑफ द ईयर

  1. Poco F6
  2. Realme GT 6T
  3. iQOO Z7 Pro

इन सभी फोन में से बेस्ट मिडरेंज परफॉर्मेंस एंड गेमिंग फोन ऑफ द ईयर सलेक्ट करना बहुत ही मुश्किल है। खासकर  Realme GT 6T और Poco F6 में विनर का सिलेक्शन करना काफी मुश्किल है। लेकिन फिर भी Poco F6 को बेस्ट मिडरेंज परफॉर्मेंस एंड गेमिंग फोन ऑफ द ईयर सलेक्ट किया गया है। मिडरेंज सेगमेंट में हमें ये फोन काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। इसमें 30,000 रुपए के बजट के अंदर आपको Snapdragon 8s Generation 3 मिल जाता है। ये जो परफॉमेंस है इस बजट में काफी बढ़िया है। इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस और ऑप्टिमाइजेशन काफी बढ़िया है।

 

बेस्ट मिडरेंज फोन ऑफ द ईयर

2024 में बेस्ट बजट मिडरेंज फोन में बहुत सारे बहुत लॉन्च हुए है।

  1. Vivo T3 Pro
  2. Nothing Phone 2A
  3. Moto Edge 50 Pro
  4. Samsung M55
  5. IQ Z7 Pro 5G

बेस्ट बजट मिडरेंज फोन ऑफ द ईयर का विनर सिर्फ एक ही हो सकता है वो है Moto Edge 50 Pro, इस फोन को बेस्ट बजट मिडरेंज फोन ऑफ द ईयर चुनने के पीछे बहुत सारे वैलिड रीजन है। 30,000 के बजट में आपको इस फोन में ऐसे ऐसे फीचर मिल जाते है जो किसी फ्लैगशिप फोन में नहीं मिलते है। इसमें हमें कर्व्ड डिस्प्ले, IP68, 125w टर्बो चार्जिंग। अगर इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें हमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा मिल जाता है। साथ में हमें सैमसंग सेंसर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मिल जाता है। इस फोन में हमें प्रीमियम लेदर डिजाइन भी मिल जाता है। ये सभी फीचर हमें 30000 रुपए के अंदर मिल जाती हैं। इसमें बस बैटरी थोड़ी सी कम है बाकी उसके अलावा इसमें सब कुछ प्राइस के हिसाब से टॉप है।

 

बेस्ट फ्लैगशिप फोन ऑफ द ईयर

  1. Google Pixel Pro 9XL
  2. Samsung Galaxy S24 Ultra
  3. iPhone 16 Pro Max
  4. Oppo Find X8 Pro
  5. Vivo X200 Pro
  6. Xiaomi 14

बेस्ट फ्लैगशिप फोन ऑफ द ईयर का विनर तो सिर्फ एक ही हो सकता है और वो है Samsung Galaxy S24 Ultra, इसमें सब कुछ बेस्ट है चाहे वो इस फोन का डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी लाइफ या परफॉर्मेंस। लेकिन जितने भी दूसरे फ्लैगशिप वाले फोन है उनसे बेहतर क्या है इस फोन में? और इसका जवाब है आर्टिफिशियल इटेलिंजेंसी। Samsung Galaxy S24 Ultra में Ai का जो यूज किया गया है वह काफी ज्यादा अमेजिंग है। जैसे कि सर्किल तो सर्च, इंटरप्रेटर मोड, किसी डाटा को समराइज करना हो या लाइव कॉल ट्रांसलेट करना हो। इन्हीं सब फीचर के साथ ये फोन स्टैंड आउट फोन बन जाता है। इस फोन को आप मोस्ट प्रोडक्टिव फोन ऑफ द ईयर भी कह सकते है।

यह भी पढे: बेस्ट बजट स्मार्टफोन कैसे चुनें?

बेस्ट कॉम्पैक्ट फोन ऑफ द ईयर

  1. Samsung Galaxy S24
  2. iPhone 16
  3. Xiaomi 14
  4. Google Pixel 9

बेस्ट कॉम्पैक्ट फोन ऑफ द ईयर का विनर है iPhone 16, एप्पल का बायोनिक चिप ज्यादा पावरफुल है। परफॉर्मेंस तो बढ़िया है ही साथ में कैमरा क्वालिटी भी इसकी काफी बढ़िया है। कंपनी को मिडरेंज में पावरफुल, कॉम्पैक्ट फोन्स लॉन्च करने चाहिए जिसमें मिडरेंज बेस्ट बजट फोन में अच्छे परफॉर्मेंस के साथ में अच्छा कैमरा एक कॉम्पैक्ट गैजेट में आ सके।

 

बेस्ट प्रो फ्लैगशिप फोन ऑफ द ईयर

  • Samsung Galaxy S24 FE
  • iQOO 13
  • Realme GT 7 Pro
  • OnePlus 12R

बेस्ट प्रो फ्लैगशिप फोन ऑफ द ईयर का विनर है iQOO 13, इसे आप सबसे सस्ता Snapdragon 8 Elite फोन कह सकते हो। साथ में फ्लैगशिप प्रॉसेसर है। साथ में इस फोन का कैमरा इम्प्रूव भी है। साथ में फ्लैगशिप लेवल का Amoled डिस्प्ले है। साथ में काफी बढ़िया परफॉर्मेंस है और गेमिंग के लिए यह फोन काफी बेहतर है और अगर बात बैटरी की करे तो वो भी काफी बेहतर है। इस फोन में 120w का फास्ट चार्जर भी है। आप इसे अभी तक का मोस्ट अफोर्डेबल Snapdragon 8 Elite फोन कह सकते हो।

ये बेस्ट बजट फोन अवॉर्ड ऑफ 2024, जितने भी फोन के बारे में यह बताया गया है उसकी टेस्टिंग भी की है और उसी के हिसाब से बेस्ट बजट फोन के बारे में बताए गया है। हालांकि की सभी की पसंद अलग हो सकती है।