आज हम आपको बताएंगे Best Gaming Phone Under 50000 रुपए। जैसे-जैसे हम टेक्नोलॉजी की दुनिया में आगे बढ़ रहे है तो तकनीकी काफी अच्छी तरीके से आगे बढ़ा रहा है। गेमिंग के लिए फोन मे अच्छा परफॉरमेंस, बैटरी लाइफ, स्टॉरिज, डिस्प्ले बहुत जरूरी होता है। अगर आप गेमिंग मे पसंद रखते हैं तो आपको 2024 के Best Smartphone for Gaming के बारे में तो पता ही होगा।
Gaming का शौक लोगों को बहुत पहले से तो चलिए जानते है ऐसे कौन से Best Gaming Phone Under 50000 है जो आपके Gaming Perfomance को बढ़ा सकती है:
OnePlus 12R – Best Gaming Phone Under 50000
OnePlus अपनी Oxygen OS के साथ-साथ बहुत ही अच्छी यूजर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। अगर आपको वनप्लस का फोन चाहिए तो 40000 से 50000 रुपए के बजट में आप ये फोन खरीद सकते हो। चलिए अब बात करते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन की:
OnePlus 12R Display
इस फोन में आपको 6.78 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिल जाएगा। यह डिस्प्ले 4th जनरेशन LTPO 120 Hz ProXDR डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले यूजर्स को एक बेहतर स्मूथ विजुअल का अनुभव देता है। इस फोन में आपको 1600 Nits HBM और 4600 Nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। यह आपके मोबाइल गेमिंग के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।
OnePlus 12R Performance
इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon® 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल जाता है। जिसकी स्पीड आपको गेमिंग करने के लिए काफी ज्यादा मदद करती है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम मिल जाता है। जिसका परफॉर्मेंस LPDDR5 से 33% ज्यादा फास्ट है।
साथ ही इस फोन में आपको Largest VC 9140 कूलिंग सर्फेस मिल जाता है जो आपके गेमप्ले से होने वाले फोन हिटिंग को -7°C तक कम करता है।
OnePlus 12R Camera & Battery
OnePlus 12R में आपको 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 + OIS कैमरा मिल जाता है। इसमें आपको 112° Sony IMX355 का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 4cm का मैक्रो लेंस भी मिल जाता है। जिससे आप गेमिंग के साथ साथ अच्छी फोटोग्राफी भी कर सकते हो।
इस फोन में आपको 5500mAH की लांग लाइफ बैटरी भी मिल जाती है। जिससे आप काफी देर तक फोन में गेमिंग कर सकते हो। यह फोन आपको 45,999 रुपए मे मिल जाता है।
iPhone 13 – Best Gaming Phone Under 50000
Apple अपनी Camera के साथ-साथ बहुत ही अच्छी परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। अगर आप गेमिंग के लिए 50,000 रुपए के अंदर Apple का फोन लेना चाहते हो, तो आप बिना सोचे समझे iPhone 13 को खरीद सकते हो। चलिए अब बात करते हैं iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन की:
iPhone 13 Display
एप्पल के iPhone 13 मे आपको 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल जाता है। यह डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले होता है। यह डिस्प्ले पानी और डस्ट प्रूफ होता है। इस डिस्प्ले मे आपको एक हाई लेवल का Gaming एक्सपीरियंस मिल जाता है।
iPhone 13 Performance
आईफोन 13 मे आपको A15 बायोनिक चिप मिल जाती है। जिस वजह से इस फोन का परफॉरमेंस कहीं ज्यादा दूसरे फोन से बेहतर है।
iPhone 13 Camera & Battery
इस फोन मे 12 मेगापिक्सेल का वाइड अड्वान्स डूल कैमरा सिस्टम आपको मिल जाता है। साथ ही इस फोन मे आपको स्मार्ट HDR 4, नाइट मोड, 4K डॉल्बी विज़न HDR रिकॉर्डिंग भी मिल जाता है। इस फोन मे आपको 3240mAH की बैटरी मिल जाती है। जो आपको बेहतर गेमिंग परफॉरमेंस के लिए बैटरी बैकअप देती है। इस फोन के कीमत की बात करें तो यह फोन आपको 45,490 रुपए मे मिल जाता है। यह फोन Best Gaming Phone Under 50000 की श्रेणी मे आता है।
Samsung s23 FE – Best Gaming Phone Under 50000
सैमसंग के तरफ से आने वाला Samsung s23 FE भी एक Best Gaming Phone है। इस फोन मे आपको वह सभी फीचर्स मिल जाते हैं जिससे आप अपनी गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ा सकते हो। तो चलिए अब बात करते हैं, Samsung s23 FE के स्पेसिफिकेशन की:
Samsung s23 FE Display
Samsung के इस फोन मे आपको 6.4 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिल जाता है जिसका अनुभव यूजर को काफी ज्यादा बेहतर महसूस होता है। इस फोन का डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सेल है।
Samsung s23 FE Performance
Samsung s23 FE मे आपको Samsung Exynos 200 प्रोसेसर मिल जाता है। जिसकी स्पीड 2.8GHz है। इस फोन मे आपको 8 GB रैम मिल जाता है जो आपके गेमिंग परफॉरमेंस को बूस्ट करता है।
Samsung s23 FE Camera & Battery
इस फोन मे आपको 50MP का वाइड और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है। इसमे आपको 8MP का टेलेफोटो लेंस भी मिल जाता है। इस फोन मे आपको 4500mAH का लॉंग लाइफ बैटरी मिल जाता है जो आपको देर तक गेमिंग के लिए बैटरी बैकअप देता है। इस फोन की कीमत 42,990 रुपए है।
अगर आप भी गेमिंग का शौक रखते हैं, तो 2025 में मिलने वाले Best Gaming Phone Under 50000, Gaming Mobile Under 30000 की लिस्ट देखना न भूलें! अगर आपका बजट कम है तो Gaming Phone Under 20000 भी आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। आप POCO X6 Pro को खरीद सकते हैं। आप यह जान सकते हैं की कौन सा फोन आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा और आपको किस बजट मे कितना अच्छा डील मिल रहा है।