POCO X7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन का फीचर भारतीय लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री इतने तेज से हुई है कि ये पोको एक्स 7 प्रो आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।
तो चलिए इस आर्टिकल में जानते है कि Xiaomi POCO X7 की स्पेसिफिकेशन क्या है और पोको एक्स 7 प्रो की कीमत क्या है।
Poco X7 Pro 5g Smartphone Features And Specification
Camera – इस पोको एक्स 7 प्रो 5g में आपको 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा के साथ 20 मेगापिक्सल का Ai Enhanced सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
Battery – पोको एक्स 7 प्रो 5g में 6550mAH की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर मिलता है।
Color Option – इस पोको एक्स 7 प्रो 5g में नेबुला ग्रीन, ऑब्जीडियन ब्लैक और येलो मिलाकर कुल 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Display – पोको एक्स 7 प्रो 5g में 6.67 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। यह फोन 2712×1220 रिजॉल्यूशन और IP68 रेटिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें 446PPI की पिक्सल डायमेंसिटी और 3200 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Processor – पोको एक्स 7 प्रो में Flagship Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर मिलता है जिसका AnTuTu score 1,704,330* है।
RAM & ROM – पोको एक्स 7 प्रो 5g में 8GB रैम और 256GB रोम मिल जाता है हालांकि Poco X7 Pro का 12GB रैम वाला वेरिएंट भी मौजूद है।
POCO X7 Pro 5g Smartphone Price in India and Launch Event
पोको एक्स 7 प्रो 5g को 9 जनवरी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो इस फोन का 8GB 256GB वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपए में उपलब्ध है