Samsung के Smartphone तो सभी इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आपको एक से ज्यादा फोन रखने की जरूर जरूरत पड़ती है। तो आपको Samsung Keypad Phone खरीदना एक बेहतर विकल्प होगा। यह कीपैड फोन आपको अच्छी फीचर्स के साथ कम कीमत पर मिल जाता है।
अगर आप अपने घर में किसी बड़े बुजुर्ग को या बच्चों को फोन देना चाहते हो, इमरजेंसी के लिए तो, आप यह Premium Keypad Phone खरीद कर दे सकते हो। फोन की जरूरत आजकल हर किसी को पड़ती है। तो ऐसे में अगर किसी को फोन चलाना नहीं आता तो, यह कीपैड फोन आपके बहुत काम आने वाला है।
अगर आप अपने लिए अपने फैमिली के मेंबर के लिए 4G Keypad Phone ढूंढ रहे हो, तो हमने आपको पांच बेहतरीन सैमसंग के कीपैड फोन बताएं हैं जिसे आप खरीद सकते हो। अगर आप Lava Keypad Phone या फिर Keypad Mobile Phone खरीदने का मन बना रहे हो, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा। चलिए जानते है Top 5 Best Samsung Keypad Phone के बारे में:
Samsung Guru 1215: Samsung Keypad Phone
Samsung Guru 1215: अगर आप कोई Budget Friendly Samsung Keypad Phone ढूंढ रहे हो तो यह फोन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें आपको 800mAh की बैटरी मिल जाती है जो 2 दिन तक आराम से चल सकती है। इसमें आप एफएम रेडियो, म्यूजिक प्ले कर सकते हो। इसके अलावा इसमें आपको 1.5 इंच की TFT डिस्पले देखने को मिल जाता है। इसमें आपको LED, फ्लैशलाइट देखने को मिल जाता है।
इसके अलावा इस Samsung Keypad Phone को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। इस फोन में आपको बिल्कुल कंपैक्ट और सिंपल डिजाइन मिलता है। साथ ही यह सैमसंग कीपैड फोन बिल्कुल हल्का फोन है। यह आपको चार कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाता है और बात करें इस Samsung Keypad Phone के कीमत की तो यह फोन आपको लगभग ₹2100 के कीमत में मिल जाता है।
Samsung Guru Music 2: Samsung Keypad Phone
Samsung Guru Music 2: यह भी एक अच्छा कीपैड फोन है। इसमें आपको 2 इंच का TFT डिस्पले मिल जाता है। इस कीपैड फोन में म्यूजिक प्ले, एफएम रेडियो सब कुछ मिलता है इसमें 800mAh की बैटरी मिलती है। जो की काफी लौंग लास्टिंग होती है। इसके अलावा देखने में यह कीपैड फोन बिल्कुल स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन वाला है।
इस फोन आपको 2G नेटवर्क मिल जाता है। इसके अलावा यह फोन पांच कलर ऑप्शन में मिल जाता है। इसके अलावा इस फोन में आप 16GB का मेमोरी कार्ड लगा सकते हो अगर आपका बजट 2000 से 2500 के बीच में है तो यह Samsung Keypad Phone आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा। यदि आप यह फोन खरीदना चाहते है तो यह कीपैड फोन आपको 2400 रुपए के अंदर मिल जाएगा।
Samsung Metro 313: Samsung Keypad Phone
Samsung Metro 313: यह फोन भी एक बजट कीपैड फोन है।इसमें आपको 16 MB की रैम और 16 MB रोम देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें एक रियल कैमरा देखने को मिल जाता है। वैसे कैमरा की क्वालिटी उतनी ज्यादा अच्छी नहीं है। लेकिन कीमत के हिसाब से ठीक है। साथ ही आपको 1000mAh की बैटरी मिलती है।जो की 3 से 4 दिन आराम से चल जाती है।
यह फोन आपको 2G नेटवर्क एक साथ देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें 2 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको एक फ्लैशलाइट भी देखने को मिलता है। जो की काफी पावरफुल है। इस फोन में आपको फाइल ट्रांसफर का ऑप्शन भी मिल जाता है।इसमें आप MP3 प्लेयर भी इस्तेमाल कर सकते हो और बात करें कीमत की तो यह फोन आपको 1900 के बजट में मिल जाता है।
Samsung Guru Fm Plus: Samsung Keypad Phone
Samsung Guru Fm Plus: यह कीपैड फोन एक बेहतरीन फीचर वाला फोन है। इस फोन में आपको 1.5 इंच TFT डिस्पले, 800mAh का बैटरी मिलता है। इसके अलावा 2G नेटवर्क मिल जाता है और अगर आप कोई Light Weight Budget Phone ढूंढ रहे हैं। तो यह आपके लिए एक बिल्कुल परफेक्ट फोन है। यह आपको तीन चार कलर विकल्प में मिल जाता है। जिससे कि आप अपने हिसाब से फोन की खरीदारी कर सकते हो और बात करें कीमत की तो यह फोन आपको 1600 रुपए के कीमत में मिल जाता है।
Samsung Guru 1200: Samsung Keypad Phone
Samsung Guru 1200: अगर आप Keypad Phone Under 1000 की तलाश में हैं तो Samsung की तरफ से आने वाला यह तगड़ा फोन खरीद सकते हो। साथ ही अगर आप कोई बेहतरीन फोन के साथ एकदम अच्छे स्पेसिफिकेशन वाला कोई कीपैड फोन ढूंढ रहे हो तो यह 4g Keypad Phone आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें आपको 512MB रैम और 32MB का रोम मिलता है। इसमें आपको 1.5 इंच की TFT डिस्पले देखने को मिलता है। साथ ही इस फोन में 800mAh की बैटरी भी मिल जाती है।
इस कीपैड फोन में 2G नेटवर्क के साथ डबल सिम का ऑप्शन मिलता है। इसमें आप एफएम रेडियो जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके अलावा यह कीपैड फोन डिजाइन के मामले में भी बिल्कुल शानदार लुक देता है और बिल्कुल प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलता है। यह कीपैड फोन बिल्कुल लाइट वेट है। इसके अलावा यह फोन आपको लगभग ₹1100 के प्राइस में देखने को मिल जाता है। साथ ही आपको तीन-चार वेरिएशन में मिल जाता है।
अगर आप एक सिंपल, बजट फ्रेंडली और प्रीमियम डिजाइन वाले फोन की तलाश में हैं, तो ये 5 Best Samsung Keypad Phone 2025 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ये फोन लंबी बैटरी, मजबूत डिजाइन और इमरजेंसी के लिए शानदार विकल्प माने जाते हैं। घर के बड़े बुजुर्ग या बच्चों के लिए भी ये फोन बहुत ही उपयोगी हैं। Samsung Guru से लेकर Metro 313 तक, ये सभी मॉडल आपके बजट में फिट हो जाएंगे। अगर आप बेहतर फीचर्स और स्टाइलिश लुक वाले कीपैड फोन लेना चाहते हैं तो के लिए इन्हें जरूर देखें।