Second Hand Mobile Under 15000: 15000 के अंदर Best Second Hand Mobile में POCO X6 NEO 5G, MOTO G64 5G, VIVO T3X 5G, Samsung Galaxy M34 5G, और Realme P1 अपनी-अपनी क्वालिटी में सबसे आगे हैं। ये मोबाईल गेमिंग, कैमरा, बैटरी, और परफॉर्मेंस के हिसाब से सबसे शानदार विकल्प हैं। आप यह Second Hand Mobile ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हो।
Second Hand Mobile Under 15000 : What is Second Hand Mobile?
Second hand Mobile ऐसे Smartphone होते है, जिन्हे किसी यूजर के द्वारा खरीदने और इस्तेमाल करने के बाद वह यूजर उस फोन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचना चाहता हो। ऐसे फोन Second Hand Mobile की श्रेणी में आते है। साथ ही यह Second hand Phone नए मोबाईल के तुलना मे सस्ते होते है और यह फोन उनलोग के लिए सबसे अच्छे विक्लप माने जाते है जिनके पास नए फोन खरीदने का बजट नही होता है। कई बार हमे Second Hand Phone मे भी काफी अच्छे फोन मिल जाते है जो एकदम Untouched Condition मे होते है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Where to Buy From?
Second Hand Mobile खरीदने के लिए आप Amazon Refurbished, Cashify, ORUphones, Mobilegoo जैसे वेबसाईट पर जा सकते हो। इन सभी वेबसाईट पर आपको Second hand Phone सस्ते दाम पर मिल जायेगे और आप उन्हे खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हो। साथ ही आप Amazon Refurbished से महंगे फोन को आधे दाम पर खरीद सकते हो। इसके अलावा इंटरनेट पर ओर भी कई वेबसाईट है जो सेकंड हंद फोन बेचती है। आप Online और Offline दोनों तरीके से Second hand Phone खरीद सकते हो।
अच्छा डिजाइन, कमाल की बैटरी लाइफ के साथ बेस्ट डिस्प्ले और अच्छा प्रोसेसर किसी बजट मोबाईल के लिए अधिक जरूरी होता है। आपके 15000 रुपए के बजट में यह सब कुछ होना चाहिए। यदि आप ₹15000 तक 5G मोबाईल सर्च कर रहे हैं तो आज आपको तीन ऐसे फोन के बारे मे बताते है। जो की बहुत ज्यादा बेहतरीन है और आजकल या कम कीमत मे भी अच्छे मोबाईल फोन मिल जाते हैं। तो चलिए अब Second Hand Phone Under 15000 के बारे में हम चर्चा करेंगे।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Gaming Phone
POCO X6 Pro 5G एक जबरदस्त मोबाईल है। कीमत के हिसाब से इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD डिस्प्ले मिल जाता है। साथ मे इस फोन मे आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो 64MP + 8MP + 2MP का कैमरा मिल जाता है। साथ मे आपको इस मोबाईल मे 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है। POCO X6 Pro 5G की मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300है और इस मोबाईल मे आपको 5000mAH की बैटरी भी मिल जाती है । यह फोन आपको मात्र 12,999 मे मिल जाता है।
इस मोबाईल के डिस्प्ले का जो एक्सपीरियंस है वह बहुत ही जबरदस्त है। साथ ही इस मोबाईल का जो डिजाइन और लुक है वह भी यूजर को प्रीमियम फ़ील देता है। इसलिए यह फोन Best Gaming Phone under 50000 कहने लायक है। यह मोबाईल गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। इस मोबाईल मे बस एक कमी है कि इसमे अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Camera Phone
अगर बात करे Best Camera Phone की तो वह है मोटरोला की तरफ आने वाला MOTO G64 5G, इस मोबाईल की फीचर्स की बात करें तो आपको इस मोबाईल में आपको 6.5 इंच का FHD+ DISPLAY, 50MP+8MP का कैमरा मिल जाता है। इस मोबाईल मे 16MP का FRONT SELFIE CAMERA है। इस मोबाईल मे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर है और 6000 mAh की काफी बढ़िया बैटरी है। यह फोन आपको 13,489 रुपए मे मिल जाता है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Value for Money Phone
VIVO T3x 5G, VIVO ब्रांड की तरफ से आने वाला एक जबरदस्त मोबाईल है। इसकी फीचर्स की बात किया जाए तो इसमे 6.72 इंच का FHD आईपीएस डिस्प्ले मिल जाता हैं। इसमें 50MP+2MP का ड्यूल कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। जिससे बेहतर तस्वीर ली जा सकती है। इसमे स्नैपड्रेगन 6 GEN1 प्रोसेसर है। इसमें मोबाईल मे 6000mAH की बैटरी भी मिल जाती है। यह मोबाईल आपको 15000 के अंदर में मिल जाएगा।
यह मोबाईल कीमत के हिसाब से जबरदस्त Best Value For Money Phone है। इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं और डिस्प्ले की क्वालिटी भी अच्छी है। इस मोबाईल में 6000 mAh की बैटरी का कंबीनेशन काफी अच्छा है साथ ही इसमे 44W का फास्ट चार्जिंग भी मिल जाता है। बेस्ट वैल्यू फॉर मनी के हिसाब से इस मोबाईल में ऑलमोस्ट सारी चीज हैं। यह फोन आपको 12,320 रुपए मे मिल जाता है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Software Experience Phone
Best Software Experience Phone मे Samsung Galaxy M34 5G एक काफी प्रीमियम मोबाईल है। जो सारे मोबाईल को क्लीन बोल्ड करता। इसके फीचर्स के बारे में बात करे तो इस मोबाईल मे आपको 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है । साथ ही 50MP+8MP+2MP का ड्यूल कैमरा मिल जाता है। साथ ही इसमे 13 MP की सेल्फी कैमरा मिल जाता है। एक्सीनोस 1280 प्रोसेसर इस मोबाईल को और तेज बनाता हैं। इसमे 6000mAH की बड़ी बैटरी भी मिल जाती है। यह फोन आपको 13,928 रुपए मे मिल जाता है।
इस Second hand Mobile का प्लस पॉइंट यह है कि इस फोन मे गोरिल्ला ग्लास 5 है लेकिन वॉटर ड्रॉप नोच थोड़ा सा आउटडेटेड लगता है। डिस्प्ले की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। आप इसको Top Flagship Camera Phones में भी रख सकते हो।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Performance Phone
Best Performance Phones मे Realme P1 एक काफी अच्छा परफॉरमेंस देने वाला मोबाईल है। इसके फीचर्स की बात किया जाए तो 6.67 इंच FHD अमोल्ड डिस्प्ले के साथ 120HZ का रिफ्रेश रेट आपको इस मोबाईल मे मिल जाता है। इसमे 50MP+2MP का ड्यूल कैमरा है और 16MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 है। इसमें आपको 5000mAH की बैटरी मिल जाती है और उसके साथ 45W का फास्ट चार्जिंग भी मिल जाता है। प्राइस के हिसाब से इसका डिस्प्ले ब्यूटीफुल है। कलर्स बहुत अच्छे देखने को मिलते हैं और 2000 नीट्स पिक ब्राइटनेस है। इसमें आप गेमिंग भी कर सकते हो और सबसे बड़ी बात UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है। यह आपको मात्र 14,499 मे मिल जाएगा।
इस मोबाईल अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को नहीं मिलता है। अगर आपकी प्रायोरिटी परफॉर्मेंस है तो डेफिनेटली यह मोबाईल आपके लिए काफी अच्छा है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Video Editing Phone
Redmi Note 12 Pro 5G, ये एकमात्र ऐसा फोन है जो आपको Second Hand Budget मे मात्र 15000 रुपए के अंदर मिल जाता है। इस फोन से आप एक बढ़िया लेवल की Video Editing कर सकते हो। अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन मे हमें 6.67 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिल जाता है। यह डिस्प्ले Full HD होता है। 8GB रैम और 256GB की इन्टर्नल स्टॉरिज भी मिल जाती है। जो इस फोन को Best Video Editing Phone बनाती है क्यूंकी Video Editing करने के लिए फोन मे स्टॉरिज एक बहुत बड़ा फैक्टर माना जाता है।
इस फोन मे हमे 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिल जाता है। जो की Video Editing के फ्यूचर के लिए एक अच्छा फीचर माना जाता है। साथ ही इस फोन मे हमें 5000mAH की बैटरी मिल जाती है। जो विडिओ एडिटिंग को लंबे समय तक करने की सुविधा देती है। यह फोन आपको सेकंड हैंड में 13,999 रुपए तक मिल जाता है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Battery Backup Phone
स्मार्टफोन्स का बैटरी बैकअप भी एक सबसे जरूरी फैक्टर माना जाता है। सेकंड हैंड फोन मे अक्सर बैटरी खराब देखने को मिलती है इसलिए हमेशा जांच करके आपको सेकंड हैंड फोन लेना चाहिए। आप अगर एक बेस्ट बैटरी बैकअप फोन खोज रहे है तो आप Oppo के तरफ से आने वाली Realme GT Neo 2 खरीद सकते हो जिसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है।
इस Best Battery Backup Phone मे आपको 5000mAH की लॉंग लाइफ बैटरी मिल जाती है। यह बैटरी आपको 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है। इसमे आपको 6.62 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिल जाता है जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल है। इस फोन मे एंड्रॉयड 11.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है और इस फोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मिल जाता है जिसकी स्पीड 3.2 GHz होती है। इसके कीमत की बात करें तो आपको यह फोन सेकंड हैंड कीमत में 14,999 रुपए मे मिल जाती है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Build Quality Phone
अगर आप एक ऐसा सेकंड हैंड फोन खोज रहे हो ,जिसके बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छे हो तो आप One PLUS 6GT खरीद सकते हो, यह फोन One Plus की तरफ से आता है। इस फोन में आपको 128 GB का रैम मिल जाता है। साथ ही इस फोन में आपको 6.41 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले भी मिलता है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2360 पिक्सल होता है। और अगर पिक्सल के डेंसिटी की बात करें, तो वह 402PPI है। ₹15000 के अंदर वनप्लस कंपनी की तरफ से आने वाला या फोन Best Build Quality Phone की श्रेणी में आता है। आप इस फोन को सेकंड हैंड कीमत पर मात्र 9,999 रुपए में खरीद सकते हो।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Sound Quality Phone
अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हो ,जो Best Sound Quality Phone हो, तो आप Xiaomi 11 Light NE 5G को खरीद सकते हो। यह फोन साउंड क्वालिटी के मामले में एक बेस्ट साउंड क्वालिटी वाला फोन माना जाता है। अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है और इस फोन का वजन सिर्फ 158 ग्राम है। इस फोन में आपको 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है।
इस फोन की ऑडियो क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है। इस फोन में Alexa Hands Free भी सपोर्ट करता है। इसमे आवाज को तेज करने पर आवाज डिस्ट्रॉट नहीं होती है। यह फोन आपको सेकंड हैंड कीमत पर मात्र 14,999 में मिल जाता है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Storage Phone
Infinix NoteE 10 Pro स्टोरेज के मामले में एक Best Storage Phone माना जाता है। इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिल जाता है। इसमे आपको 6.95 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिल जाता है। बैटरी बैकअप की बात करें, तो इसमें 5000 mAh का एक अच्छा बैटरी बैकअप भी मिलता है। अगर आप एक बेस्ट स्टोरेज फोन खोज रहे हैं। तो यह फोन आपके लिए यह एक सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है। अगर इसके कीमत की बात करें तो यह मात्र 14,499 में मिल जाता है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Best Refurbished Phone
अगर बात करें Best Refurbished Phone Under 15000 रुपए की, तो Techno Camon 20 Pro 5G एक बेहतर विक्लप होगा। इस फोन में वह सभी फीचर्स है, जो इस फोन को दूसरे सभी फोन से अलग बनाते हैं। अगर हम फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है। यह फोन भारत का फर्स्ट मीडिया टेक डायमंड सिटी 8050 प्रोसेसर वाला फोन है।
इसमें रैम को 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में 64 MP का रीयर OIS कैमरा मिल जाता है।और 6.67 इंच का FHD+ अमोल्ड डिस्प्ले भी मिल जाता है। साथ ही Second Hand Mobile Under 15000 रुपए के हिसाब से यह फोन बेस्ट फोन है।
Second Hand Mobile Under 15000 : Premium Keypad Phone
अगर आप एक Premium Keypad Phone Under 5000 खोज रहे हो, तो आप नोकिया के Nokia 2660 Flip 4G Volte जैसे Premium Keypad Phone खरीद सकते हो। फोन का बिल्ड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छा है और डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है। इसमें आपको कई सारी प्रीमियम फीचर्स भी मिल जाते हैं। जैसे कि Dual Sim, Dual Screen, Inbuilt Mp3 Player aur Wireless FM Radio जैसे फीचर आपको मिल जाते है।
यह फोन Premium Keypad Mobile की श्रेणी में आता है। इसमें बस एक कमी है कि यह Keypad Phone वाटरप्रूफ नहीं है। इस फोन को आप केवल 3,654 रुपए में खरीद सकते हो।
How to Choose Best Second Hand Mobile Under 15000
क्या आप भी सेकंड हैंड फोन लेने की सोच रहे हो तो उसके लिए आपको सेकंड हैंड फोन को सिलेक्ट करना आना चाहिए। आज के समय मे सस्ते दाम मे खराब फोन भी लोगों को बेच दिए जा रहे है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो करके अच्छे सेकंड हैंड फोन पसंद कर सकते हो। तो चलिए जानते है How to Choose Second hand Mobile :
- सबसे पहले सेकंड हैंड फोन को IMEI.Info की वेबसाईट पर जाके चेक करें की वह फोन कहीं ब्लैक लिस्टेड या चोरी का तो नही है।
- Phone Doctor Plus App से आप फोन के सभी हार्डवेयर पार्ट को चेक कर सकते हो की वह सही से काम कर रहा है या नही।
- इसके बाद आपको Phone Doctor Plus App मे ही बैटरी टेस्ट को Run करना है। अब आपको पता चल जाएगा की आपके फोन की बैटरी कितनी ठीक है।
- सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले यह जरूर देखे की वह वारंटी मे है या नही। कोशिश करे की वारंटी के अंदर वाले फोन खरीदे।
- कोशिश करे की फोन 10 या 11 महीने से अधिक पुराना न हो। इससे आपको बैटरी मे दिक्कत नही आएगी।
- ऑनलाइन या ऑफलाइन मे आपको पहले ऑफलाइन को प्राथमिकता देनी चाहिए।
- आपकों सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले यह भी देखना चाहिए की कहीं वह फोन रूट तो नही किया गया है। बहुत सारे ब्रांड मे फोन रूट करने के बाद नही मिलती।
- Online Second Hand Phone बेचने वाले वेबसाईट से समझदारी से फोन खरीदना चाहिए क्यूंकी कई सारे फेक वेबसाईट भी है। इसलिए आपको Amazon Refurbished, Cashify, ORUphones, Mobilegoo जैसे भरोसेमंद वेबसाईट से फोन खरीदना चाहिए।
- ऑनलाइन मोबाईल खरीदते समय Cash On Delivery को प्राथमिकता दे और Open Box Delivery देने वाली वेबसाईट का प्रयोग करें।
- पैसा देने से पहले फोन को सम्पूर्ण रूप से जांच करें।
Second Hand Phones Vs Certified Refurbished Mobile
Second Hand Phone और Certified Refurbished Phone मे ज्यादा अंतर नही होता है। चलिए जानते है इन दोनों फोन मे क्या अंतर है:
Second Hand Phone | Certified Refurbished Phone |
उपयोग और जांच किए बिना फोन | पूर्ण रूप से जांच और रिपेर किए फोन |
वारंटी की कम उम्मीद | सीमित समय तक वारंटी |
सस्ता लेकिन जोखिम भरा | महंगा लेकिन सुरक्षित |
काम कीमत मे उपलब्ध | थोड़ा महंगा लेकिन सुरक्षा की गारंटी |
Local Store Selling Second Hand Mobile Under 15000
आप Local Store से भी सेकंड हैंड फोन खरीद सकते हो। लोकल स्टोर से फोन खरीदने के बाद आपको सुरक्षा की अधिक गारंटी मिलती है। साथ ही यह ऑनलाइन खरीदने के मामले मे ज्यादा सुरक्षित होता है। आपके शहर मे ऐसे कई Local Store होंगे जहां से आप Second Hand Mobile खरीद सकते हो।
Warranty and Return Policies for Second Hand Mobile Under 15000
सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले आपको उस फोन के वारंटी और रिटर्न पॉलिसी को जरूर जांच करना चाहिए। चलिए जानते है की आप फोन की वारंटी को कैसे चेक कर सकते हैं:
Apple | Check Warranty |
Oppo | Check Warranty |
Vivo | Check Warranty |
Xiaomi | Check Warranty |
Samsung | Check Warranty |
Realme | Check Warranty |
Common Problem in Second Hand Mobile Under 15000
सेकंड हैंड फोन मे आपको कुछ आम दिक्कत देखने को मिल सकती है। चलिए जानते है ऐसी कौन सी दिक्कत है जो आपको सेकंड हैंड फोन मे देखने को मिलेगी।
- सेकंड हैंड फोन मे ज्यादातर दिक्कत बैटरी से संबंधित होती है। सेकंड हैंड फोन मे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
- सेकंड हैंड फोन मे डिस्प्ले पर थोड़े क्रैक देखने को मिल सकते हैं।
- सेकंड हैंड फोन मे सॉफ्टवेयर पुराना हो सकता है जिसके वजह से नए एप नही चलेंगे।
- कम रैम वाले डिवाइस मे फोन हैंग होने की समस्या नॉर्मल बात है।
- कैमरा लेंस पर धूल हो सकता हैं, जिसे साफ किया जा सकता है।
- फोन में नकली पार्ट्स हो सकते हैं। इसलिए फोन लेने से पहले सम्पूर्ण रूप से जांच अवश्य करे।
अगर आप Second Hand Mobile Under 15000 खरीदने की सोच रहे हैं, तो 15000 रुपए के अंदर ये मोबाईल सबसे बेहतर विकल्प हैं। हर फोन अपनी कैटगरी में दमदार है। अपनी जरूरत के अनुसार आप अपना मोबाईल पसंद कर सकते हैं।
कुछ जरूरी सवाल और उसके जवाब (FAQs)
क्या Second Hand Mobile Under 15000 मे बेस्ट है?
हाँ, अगर आपको 15000 रुपए मे अच्छी कन्डिशन मे सेकंड हैंड फोन मिलता है तो यह आपके लिए बेस्ट है।
क्या आप Flagship Mobile Under 15000 Rupees मे खरीद सकते हो?
हाँ, कई बार आपको 15000 रुपए के बजट मे Flagship Phone भी मिल जाते हैं।
Second Hand Phone Under 15000 खरीदने के बाद क्या करे?
फोन को खरीदने के बाद उसे सबसे पहले फॉर्मैट करें। साथ ही उसमे एंटी वायरस जैसे ऐप को इंस्टॉल करें।
Second Hand Phone कितने समय तक चलाना चाहिए?
सेकंड हैंड फोन को अधिक से अधिक 2 से 3 साल तक चलना चाहिए। यदि फोन की वारंटी नही है तो फोन नही लेना चाहिए।
Second Hand Phone खरीदना सही है या नही?
हाँ, सेकंड हैंड फोन खरीदना सही है। आपको सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले उसकी जांच जरूर कर लेनी चाहिए।