भारतीय शराब प्रेमियों के बीच
ब्लैक डॉग व्हिस्की
बेहद मशहूर है।
आपने कभी सोचा कि इस व्हिस्की का नाम
ब्लैक डॉग
कैसे पड़ा?
इस नाम का कनेक्शन इस शराब को बनाने वाले शख्स
सर वॉल्टर मिलर्ड
की एक आदत से जुड़ा है।
आइए जानते
ब्लैक डॉग
के नाम की कहानी
मिलर्ड
मछली पकड़ने के बहुत शौकीन थे.
मछली पकड़ने के लिए वह एक
स्पेशल किस्म का कांटा 'फिशिंग फ्लाई
' का इस्तेमाल करते थे.
गौर करेंगे तो पाएंगे कि ब्लैक डॉग व्हिस्की की बोतल पर नाम के ठीक ऊपर
मछली पकड़ने का वो कांटा
एक लोगो की तरह बना हुआ है।
इसी फिशिंग फ्लाई से प्रेरित होकर
व्हिस्की मेकर मिलर्ड
ने 1883 में इस शराब ब्रांड की शुरुआत की।
ग्लोबल शराब कंपनी की इंडियन सब्सिडियरी
डियाजियो इंडिया
का ब्लैक डॉग ब्रांड पर मालिकाना हक है।