Samsung Galaxy S24 Ultra असली है या नकली? जानें आसान तरीके!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy s24 अल्ट्रा असली है या नकली? Samsung Galaxy s24 अल्ट्रा एक बेस्ट फ्लैग्शिप किलर फोन है। आप इस सैमसंग गैलक्सी s24 अल्ट्रा की प्राइस और स्पेसिफिकैशन को भी जान सकते है, जो आपके लिए काफी लाभकारी है। इस वजह से मार्केट मे इसके काफी सारे कॉपी फोन भी आ रहे है। जिन्हे लोगों को सस्ते दाम पर बेचकर लोगों के साथ ठग किया जा रहा है। इसमें यदि आप भी ऐसे ठग से बचना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं, कि सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा असली है या नकली।

Samsung Galaxy S24 Ultra चेक करने का तरीका

फोन की सत्यता जाँचने के लिए आपको कुछ तरीके बताए गए है जिन्हे जान कर आप सैमसंग गैलक्सी s24 अल्ट्रा की असलियत पता कर सकते हो। 

IMEI नंबर की जांच करके:

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा ओरिजिनल है कि नहीं यह चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के डायलर में *#06# दबाना है। उसके बाद आपके फोन का सीक्रेट कोड मतलब IMEI नंबर आपको दिख जाएगा। अब आपको IEMI1,IEMI2 देखने को मिलेगा साथ में SN कोड भी आपको देखने को मिल जाएगा। अब आपको इस फोन के ओरिजिनल बॉक्स के डिब्बे के मैच करना है यदि यह नंबर मैच होता है तो आपका सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा असली है। लेकिन अगर यह आपका से मैच नहीं होता, तो आपका सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा ओरिजिनल नहीं है।

Samsung Galaxy S24 Ultra चेक करने का तरीका 01

फोन के सभी फीचर को चेक करके:

इसके बाद दूसरा स्टेप में आपको अपने फोन के डायलर को ओपन करना है। फिर टाइप करना है *#0*# अब उसके बाद आपके फोन के स्क्रीन पर सभी मौजूद फंक्शन खुल जाएंगे, आप सभी फंक्शंस को एक-एक बार क्लिक करके उन्हें चेक कर सकते हो कि वह सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। साथ ही इससे आप पता कर सकते हो कि आपका फोन असली है कि नहीं।

Samsung Galaxy S24 Ultra चेक करने का तरीका ऑनलाइन वेबसाईट पर IMEI नंबर से:

ऑनलाइन वेबसाईट पर IMEI नंबर से:

इस तरीके में हम IEMI नंबर का प्रयोग करेंगे। IEMI नंबर से आप जान सकते हैं कि आपका फोन असली है या फेक है। यह देखने के लिए IMEI  नंबर को सेव करके अपने फोन में कहीं रख लेना है। अब आपको इस https://www.imei.info/ वेबसाइट पर चले जाना है। वहां पर आपको अपने Samsung Galaxy s24 अल्ट्रा का IMEI नंबर को दर्ज कर देना, उसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरके करके चेक पर क्लिक करना है।

 

Mohit Mehta

मेरा नाम मोहित कुमार मेहता है और मैं इस वेबसाईट पर आपको सभी नए टेक्नॉलजी अपडेटस, टेक न्यूज और एजुकेशन से संबंधित जानकारी लिखता हूँ। जो जानकारीपूर्ण, मनोरंजक और आकर्षक हो।

Sharing Is Caring: