डिजाइन और डिस्पले :
आईफोन 16 काफी स्लिम डिजाइन में देखने को मिलता है जो कि काफी क्लासिक भी लगता है। इस फोन के किनारे काफ़ी सॉफ्ट और राउंडेड शेप में होते है जो हाथ में लेने में काफी अच्छा फील कराते है| हालांकि आईफोन 16 काफी पतला और हल्का है जिस वजह से इसे लम्बे समय तक उपयोग करने में कोई परेशानी नहीं आती। आईफोन 16 की डिजाइन में ग्लास और मेटल का यूज किया गया है जो उसके लुक को काफी प्रीमियम लुक देता है। फोन के फ्रंट और बैक दोनो साइड पर गोरिला ग्लास का यूज हुआ है, जिससे यह स्क्रीन और बैक पैनल को टूटने से बचाता है। इस फोन में स्टेनलेस स्टील फ्रेम का यूज़ किया गया है। जिससे इस फोन को काफी ज्यादा मजबूती मिलती है और इसके लुक को भी शानदार बनता है। आईफोन 16 की अगर हम डिस्पले की बात करें तो इसमें हमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR 10 प्लस सपोर्ट देखने को मिल जाता है। जो हमें बेहतर कलर और कॉन्ट्रास्ट का फील करते है। आउट्डोर में स्क्रीन की ब्राइटनेस मे बिल्कुल कमी नहीं है। आप इसे आउटडोर में भी यूज कर सकते हो। आउटडोर में भी इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी।
बिल्ड क्वॉलिटी :
आईफोन 16 को बनाने में उसके बिल्ड क्वॉलिटी पर काफी ध्यान रखा गया है। इस फोन में आई पी 68 रेटेड है। आई पी 68 रेटिंग होने के कारण आईफोन 16 को यदि डेढ़ मीटर पानी में भी डूबा दिया जाय तो इस फोन को कोई ख़ास नुक्सान नहीं होगा। आई पी 68 होने की वजह से यह फोन पानी में भी चलने के लिए सक्षम है। आईफोन 16 में आपको काफी कलर वेरिएंट मिल जाते है। जो दूसरे फोनों से अलग होते है जैसे कि गोल्ड सिल्वर स्प्रे ग्रे आदि।
साउंड क्वालिटी, सॉफ्टवेयर & परफॉर्मेंस
आईफोन 16 के साउंड क्वॉलिटी की बात की जाये तो इसमें डॉल्बी एटम्स का स्पोर्ट मिल जाता हैं जो हमें 3D साउंड का फील देता है। साथ में इस फोन में स्टीरियो स्पीकर है, जो हमें क्लियर और लाउड आवाज देते है, एप्पल ने अपने ऑडियो सिस्टम को काफी ज्यादा बेहतर बनाया है। इस फोन के लाउडनेस और क्लेरिटी में कमी बिलकुल भी नहीं दिखाई देती है। इस वजह से यह एक बेहतरीन मल्टीमीडिया डिवाइस भी बन जाता है। अगर हम बात करें आईफोन 16 में ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इस फोन में iOS 17 मिल जाता है। जो हमें एक स्मूथ और फास्ट एक्सपीरियंस देता है। इस स्मार्ट फोन में A सीरीज चीपसेट लगा होता है जो इसके परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा तेज बनाता है साथ ही मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए यह फोन काफी ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें डिले या कोई लैग नहीं होता है। आईफोन 16 के सॉफ्टवेयर में पहले से काफी ज्यादा सुधार किए गए है। जैस आईफोन 16 अपने यूजर को एक बेहतर एक्सपीरियंस देता है। आईफोन 16 में हिटिंग की समस्या काफी हद तक कम हो गई है क्योंकि चीपसेट और सॉफ्टवेयर को काफी ज्यादा ऑक्टोमाइज कर दिया गया है। इस वजह से लोड बढ़ने के बाद भी यह फोन उतना गर्म नहीं होता। गेमिंग या फिर मल्टीटास्किंग के दौरान यह फोन काफी ज्यादा कंट्रोल में रहता है और यूजर को एक आरामदायक अनुभव देता है। हालांकि आईफोन 16 को अगर काफी ज्यादा लम्बे समय तक मल्टीटास्किंग या गेमिंग के लिए यूज किया जाए तो यह फोन थोड़ा-बहुत हिट हो सकता है।
कैमरा और वीडियो क्वालिटी
आईफोन 16 में कैमरा क्वॉलिटी को काफी ज्यादा बेहतर कर दिया गया है। आईफोन 16 में हमें 48 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा साथ में 12 मैगापिक्सल एक अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है। दोनों कैमरा से शानदार फोटों क्वॉलिटी आती हैं। साथ में हमें इसमें नाइट मोड स्मार्ट HDR और डीफ्यूजन जैसे कई पापुलर फीचर्स मिल जाते है। जो कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो खींचने में एक्सपर्ट हैं। अगर हम वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें, तो इस फोन में हमें 4K HDR स्टेरीओ साउंड के साथ मिल जाता है। साथ में हमें इस फोन में लाइव फोटो और स्लो मोशन वीडियो शूटिंग के फीचर्स मिल जाते हैं। अगर हम इस फोन की कैमरा की एडिशनल टूल की बात करें तो हमें इस फोन में Prores और ProRaw जैसे वीडियो रिकॉर्डिंग के टूल भी मिल जाते है। जो वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए काफी ज्यादा यूज फूल होते है।
बैटरी और नेटवर्क:
आईफोन 16 में 3561 mAh की बैटरी मिल जाती है। जो इस फोन की बैटरी लाइफ को काफी ज्यादा शानदार बनाती और एक दिन के हेवी यूज के बाद भी यह फोन आराम से चलता है। आईफोन 16 में आपको 20 वॉट का चार्जर मिल जाता हैं। जिससे आप फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हो और फोन में फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता हैं। इस फोन में स्मार्ट पावर मैनेजमेंट सिस्टम है। जो आपके फोन को अधिक यूज होने पर ज्यादा गर्म होने होने से बचाता है और बैटरी को लंबी लाइफ देता है। आईफोन 16 के नेटवर्क की बात करें तो इस फोन में 5G नेटवर्क स्पोर्ट करता है। जिस वजह से हम इस फोन में फास्ट इंटरनेट स्पीड का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा साथ में हमें आईफोन 16 में वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 जैसी फीचर का भी स्पोर्ट मिल जाता है। जो इस फोन की कनेक्टिविटी को और भी बढ़िया बनाती है। साथ में कॉल की क्वॉलिटी भी काफी ज्यादा बढ़िया होती हैं।
एप्पल के पिछले मॉडल्स की तुलना में आईफोन 16 मे काफी ज्यादा सुधार किया गया है। आईफोन 16 को बनाने में एप्पल ने अच्छी क्वॉलिटी का मैटेरियल्स का प्रयोग किया हुआ है। जो इसे काफी लम्बे समय तक चलने के लिए टिकाऊ बनाता है। साथ ही इस फोन में सुपर रेटिना XDR डिस्पले होने के कारण यह फोन हमें बेहतरीन रंग और काफी शार्प इमेज क्वॉलिटी देता है। साथ इस फोन में प्रो मोशन टेक्नीक का यूज़ किया गया है। इस वजह से स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz तक पहुंच जाता है। जैसा की हम जानते है इस फोन में A17 चिप को यूज किया गया है। जो इस फोन के स्पीड को काफी ज्यादा बढ़िया बनाती है और यह फोन गेमिंग के लिए काफी बढ़िया फोन माना जा रहा है। एप्पल ने आईफोन 16 में बैटरी की क्षमता को काफी बढ़ाया है और साथ ही सॉफ्टवेयर को काफ़ी ज्यादा ऑप्टोमाइज़ किया गया है। जिस कारण से बैटरी की खपत अब पहले से कम होती हैं। आईफोन 16 में 20 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ-साथ मैगसेफ चार्जिंग स्पोर्ट की वजह से इस फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में फेस आई डी के थ्रू बायोमैट्रिक सिक्योरिटी भी दी गई हैं जो स्मार्टफोन को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टटेड करता है।
आईफोन 16 मे ऐसी काफी कमियाँ है जो इस फोन को यूजर से दूर करने में सक्षम हो सकती है। आईफोन 16 की कीमत काफी ज्यादा है जो मिड रेंज सेगमेंट बजट वाले लोगों के लिए आउट ऑफ बजट हो सकता है। बजट फोन लेने वाले लोगों के लिए ये फोन काफी ज्यादा महंगा हो सकता है। आईफोन 16 मे लाइट्निंग पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। जिस वजह से अगर यूजर के पास यूएसबी-सी पोर्ट चार्जर भी हो तो उसे एक नया लाइट्निंग पोर्ट खरीदना पड़ेगा। इसका प्रभाव सिर्फ उनलोगों पर पड़ेगा जो पहले एंड्रॉयड यूजर थे और अब एप्पल यूजर बनने की सोच रहे हैं। साथ ही इस फोन मे हमें रीवर्स चार्जिंग नही मिलता है और अमोलेड डिस्प्ले भी नही मिलता है। हालांकि A17 बीओनिक चिप है लेकिन फिर भी फोन को आप्टमाइज़ करने की जरूरत है।
iPhone 16 भारत में 20 सितंबर 2024 को लॉन्च हुआ था, और इसकी कीमतें इस प्रकार हैं:
- 128GB स्टोरेज: ₹79,900
- 256GB स्टोरेज: ₹89,900
- 512GB स्टोरेज: ₹1,09,900
iPhone 16 – Full Specs, Feature & Price in India
ब्रांड | एप्पल |
ऑपरेटिंग सिस्टम | आईओएस 17 |
रैम मेमोरी इंस्टॉल्ड | 6 GB |
स्क्रीन साइज | 15.49 सेमी (6.1 इंच) |
आइटम वेट | 172 ग्राम |
आइटम डायमेंशन | 75.7 मिमी x 147.7 मिमी x 7.7 मिमी |
डिस्प्ले साइज | 15.49 सेमी (6.1 इंच) |
रेजोल्यूशन | सुपर रेटिना एचडी (1080x2536 पिक्सल) |
जीपीयू | एप्पल जीपीयू |
डिस्प्ले टाइप | सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले |
इंटरनल स्टोरेज | 128 GB (512 GB तक एक्सपेंडेबल) |
प्रॉसेसर ब्रांड | एप्पल |
प्रॉसेसर टाइप | एप्पल ए16 बायोनिक |
प्रॉसेसर कोर | हेक्सा-कोर |
ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी | 3.46 GHz |
प्राइमरी कैमरा | 48 MP डुअल कैमरा सेटअप |
ऑप्टिकल जूम | 12x डिजिटल जूम |
सेकेंडरी कैमरा | 12 MP फ्रंट कैमरा |
एचडी रिकॉर्डिंग | हाँ |
फुल एचडी रिकॉर्डिंग | हाँ |
फ्रेम रेट | 30 FPS |
ड्यूल कैमरा लेंस | प्राइमरी कैमरा |
ऑडियो फॉर्मेट्स सपोर्ट | MP3, AAC आदि |
वीडियो फॉर्मेट्स सपोर्ट | MP4, H.264 आदि |
नेटवर्क टाइप | 2G, 3G, 4G, 5G |
सपोर्टेड नेटवर्क | 4G LTE, 5G, GSM, WCDMA |
इंटरनेट कनेक्टिविटी | 5G, 4G, 3G, वाई-फाई |
ब्लूटूथ सपोर्ट | हाँ |
ब्लूटूथ वर्जन | v5.3 |
वाईफाई | डुअल-बैंड वाई-फाई 2.4GHz और 5GHz |
मैप सपोर्ट | हाँ |
जीपीएस सपोर्ट | हाँ |
बैटरी लाइफ | लगभग एक दिन |
बैटरी चार्जिंग | 20W फास्ट चार्जिंग |
बैटरी पोर्ट | लाइटनिंग पोर्ट |
रिवर्स चार्जिंग | नहीं |
पावर सेविंग मोड | हाँ |