‘ये रेशमी जुल्फें, ये शरबती आंखों…’ ये लाइने सुनते ही एक ही एक्ट्रेस का नाम याद आता है और वो हैं, मुमताज. लोगों के दिलों में राज करने वालीं मुमताज अपने जमाने की हसीन अदाकारों में से एक हैं. इंडस्ट्री के लोग उन्हें स्टंट वुमन भी कहते थे. मुमताज, हेमा मालिनी, रेखा, जया और आशा पारेख जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस को उस दौर में कड़ी टक्कर देती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरत अदाकार की इंडस्ट्री में तब कोई दोस्त नहीं थी. बात करना तो दूर, मुमताज से कोई भी एक्ट्रेस हेलो-हाय भी नहीं करती थी. इतना ही नहीं बॉलीवुड के दो सुपरस्टार तो इनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था.
मुमताज ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू की थी. मुमताज ने कई हिट फिल्में दी और सबसे पहले वह पहलवान दारा सिंह के साथ नजर आईं थीं, जिसके साथ उन्होंने एक-दो नहीं करीब 15 से 16 फिल्में की. इसके बाद मुमताज का करियर बुलंदियों पर पहुंच गया और वह बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन भी बन गई थी.
मजबूरी ने बचपन में कराया काम
मुमताज का बचपन गरीबी में बीता उनका जन्म साल 1947 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. लेकिन जब वो सिर्फ 1 साल की थी तब उनके पैरेंट्स अलग हो गए. मुमताज अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर रहने लगीं. गरीबी के चलते मुमताज और उनकी बहन मलाइका को बचपन में ही काम करना पड़ा. परिवार में उनके कुछ सदस्य जूनियर आर्टिस्ट थे, जिसकी बदौलत उन्हें भी साल 1958 में ‘सोने की चिड़िया’ फिल्म में चाइल्ड एक्टर काम मिला.
बी ग्रेड से पहुंचीं ए ग्रेड की फिल्मों में
बॉलीवुड में जब मुमताज की एंट्री हुईं, तो उस दौर में अदाकार का मतलब सौम्य और शांत किरदार वाली महिला होती थी. लेकिन इस अदाकारा ने अपनी नटखट अदाओं से हीरोइन होने के सारे मायने बदल दिए थे. एक ऐसी एक्ट्रेस जो जूनियर एक्ट्रेस से टॉप पर पहुंचीं थीं. बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वालीं मुमताज ने ए ग्रेड की फिल्में पाने के लिए कड़ी मेहनत की थी और बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन भी बन गईं थीं.
सेट पर कोई नहीं करता था हाय-हेलो
उस दौर की खूबसूरत और टैलेंट्ड एक्ट्रेस, जिनके लाखों फैंस थे लेकिन इंडस्ट्री में उनकी कोई सहेली नहीं थी. इस बात का खुलासा मुमताज ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने सभी हीरो का साथ मिला, लेकिन किसी एक्ट्रेस सहेली का नहीं.’ मुमताज ने बताया था कि वह हमेशा सेट पर कोई उनसे हैलो तक नहीं कहता था. सिर्फ वहीदा रहमान थीं जो उनसे बात कर लेती थीं, उन्हें छोड़कर कोई दूसरी एक्ट्रेस बात तक नहीं करती थी. वहीदा रहमान ही उनकी लंबे समय तक दोस्त रहीं.
शशि कपूर-जितेंद्र ने काम करने से किया था इनकार
एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि एक समय बड़े हीरो भी उनके साथ काम करने को राजी नहीं होते थे. इसमें शशि कपूर और जितेंद्र दो ऐसे हीरो हैं, जिन्होंने उनके साथ काम करने के लिए मना कर दिया था. उन्होंने बताया था कि एक बार जितेंद्र ने उनके साथ फिल्म करने के लिए मना किया था तो उन्हें डायेक्टर ने जवाब में कहा था ‘अगर तुम उसके साथ काम नहीं करना चाहते तो तुम फिल्म छोड़कर जा सकते हो. मैं किसी दूसरे हीरो को कास्ट कर लूंगा.’ इस पर जीतू मान गए थे. उसी तरह शशि कपूर ने भी फिल्म ‘सच्चा झूठा’ में मुमताज के साथ काम करने को मना किया था. जिसके बाद शशि की जगह राजेश खन्ना को कास्ट किया गया था.
क्यों काम नहीं करने चाहते थे स्टार्स?
दरअसल, इन सबकी वजह शायद यहीं थी कि मुमताज बी ग्रेड फिल्मों से ए ग्रेड में आईं थीं. इसलिए कोई बड़ा स्टार उनसे काम करने को राजी नहीं होता था. उस दौर में उन्हें लगता था कि शायद इनके साथ काम करके उनकी छवि खराब हो सकती है. लेकिन अपनी कामयाबी की बदौलत मुमताज ने पैसा-शोहरत हासिल किया और एक समय वो महंगी एक्ट्रेस बन गईं, जो फिल्म सेट पर मर्सिडीज से आया करती थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|